• Chhattisgarh
  • अब छात्र-छात्रायें घर पर ही तैयार कर सकेंगे उत्तरपुस्तिका, नए दिशा निर्देश जारी

अब छात्र-छात्रायें घर पर ही तैयार कर सकेंगे उत्तरपुस्तिका, नए दिशा निर्देश जारी

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। छात्र-छात्राओं को अब से उत्तर पुस्तिका लेने या जमा करने परीक्षा केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे सभी ए-4 साइज पेपर में उत्तर पुस्तिका तैयार कर सकेंगे ।
रविवि ने विद्यार्थियों को हर विषय की परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका जमा करने की बाध्यता से भी मुक्त कर दिया है। अब विद्यार्थी अपने विषय की अंतिम परीक्षा समाप्त होने के बाद पांच दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिकाओं को एक बंद लिफाफे में अपने परीक्षा केंद्र को स्पीड पोस्ट, डाक, कोरियर या फिर ई-मेल से भेज सकेंगे। डाक से भेजे जाने वाली उत्तर पुस्तिका पर परीक्षार्थी को अपना नाम, कक्षा का नाम, अपना रोल नंबर, नामांकन नंबर, एवं उत्तर पुस्तिका की संख्या लिखना अनिवार्य होगा।
समय सारिणी के मुताबिक स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष के स्वाध्यायी, भूतपूर्व, पूरक स्नातक अंतिम वर्ष के नियमित, स्वाध्यायी, भूतपूर्व, पूरक के साथ स्नातकोत्तर पूर्व और अंतिम वर्ष के स्वाध्यायी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट एवं एक वर्षीय पाठ्क्रम के नियमित तथा सेमेस्टर परीक्षा के नियमित, एटीकेटी, भूतपूर्व विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हों सकेंगे। नियमित विद्यार्थियों को असाइटमेंट उनके संबंधित कॉलेज देंगे।
अंतिम परीक्षा होने के बाद विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका स्पीड पोस्ट, कोरियर, ई-मेल से भेजने के लिए पांच दिनों का समय दिया गया है। रविवि की बची हुई वार्षिक परीक्षाओं के लिए रविवि ने पहले उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्रों से लेने का फरमान जारी किया था। पहले ही दिन परीक्षा केंद्रों में जिस तरह से विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ी और सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ीं, उसके बाद अंततः रविवि प्रशासन को अपना आदेश वापस लेना पड़ा। अब रविवि ने उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर शनिवार को नया आदेश जारी किया है। अब विद्यार्थियों को इस नए आदेश से राहत मिलेगी और किसी को परीक्षा केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी।

ADVERTISEMENT