• Chhattisgarh
  • ज्ञापन सौंप कर हुआ आज “भारी वाहन रोको आन्दोलन” का समापन….

ज्ञापन सौंप कर हुआ आज “भारी वाहन रोको आन्दोलन” का समापन….

ज्ञापन सौंप कर हुआ आज  “भारी वाहन रोको आन्दोलन” का समापन….

दुर्ग – ईश्वर उपाध्याय ने बताया कि एसीसी चौक जामुल से अहिवारा तक सड़कों के बीच बीच में गड्ढे व जर्जर स्थिति में है सड़क , जिसके नवनिर्माण कि मांग सैंकड़ों बार विभिन्न स्तर पर की जा चुकी है पर सड़क कि स्थिति जस की तस बनी हुई है उक्त सड़क का जल्द से जल्द नव निर्माण कराया जाये साथ ही सड़क के नवनिर्माण पुर्ण होते तक भारी वाहनों की आवाजाही पर सुबह 05:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक प्रतिबंध लगायी जाए ऐसी मांग को लेकर शासन प्रशासन से युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पदाधिकारी और भारी संख्या में नगरवासी ओंकार फ्यूल्स के पास सुबह से ही एकत्रित होने लगे, देखते ही देखते सैंकड़ों लोग सोशल डिसटेंसिग का पालन करते हुए सड़क निर्माण कराना होगा ,भारी वाहन पर रोक लगाना होगा ऐसी नारेबाजी करने लगे और भारी वाहन चालकों से इस आन्दोलन को समर्थन देने की मांग करे जिस पर स्वतः ही भारी वाहन ट्रेलर हाईवा वालों ने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर आन्दोलन में शामिल हो गए बढ़ते भिड़ और लोगों को देखते हुए सीएसपी छावनी को मौके पर आना पड़ा, सीएसपी की मौजूदगी में तहसीलदार योगेन्द्र वर्मा के द्वारा मांग को जल्द पुर्ण कराने के ठोस आश्वासन पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप आन्दोलन की समाप्ति कि घोषणा कि।
ईश्वर उपाध्याय ने मौजूद अधिकारीयों को बताया कि वर्ष 2016 से अब तक सैकड़ो बार इस अति महत्वपूर्ण विषय पर विभिन्न स्तर पर हमारे द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है मांग पुर्ण नहीं होने पर 20 बार से अधिक गड्ढों में मछली पालन, जनप्रतिनिधियों के नाम से गढ्ढों का नामकरण, गड्ढों में बेशर्म के पौधों का रोपण, दुर्घटना का नुक्कड़ नाटक आदि वृहत आन्दोलन भी किये हैं बाउजूद किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने पर आज पुनः “भारी वाहन रोको आन्दोलन” कर रहे हैं साथ ईश्वर के बताया कि आये दिन इस सड़क पर छोटे बड़े कई दुर्घटना होते रहते हैं कभी किसी कि मृत्यु होती है तो इससे केवल एक व्यक्ति ही नहीं वरन उसका पुरा परिवार प्रभावित होता है तब से इस सड़क के नवनिर्माण कि मांग की जा रही है

ADVERTISEMENT