• breaking
  • social news
  • ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहीं रवीना

‘केजीएफ: चैप्टर 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहीं रवीना

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को अपनी आने वाली कन्न्ड़ फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 29 साल पूरे हो गए हैं। वह अपने करियर को बेहद उत्साह के साथ देखती हैं। उन्होंने कहा कि “यह बेशक एक लंबा और शानदार सफर रहा है। इसने मुझे काफी कुछ सिखाया है। मुझे याद है कि जब मैंने शुरुआत की थी, उस वक्त मेरी उम्र काफी कम थी। यह आसान नहीं था, लेकिन मैंने भी हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करना जारी रखा, ताकि अपने लिए एक सम्मानयोग्य जगह बना सकूं। इन सालों में मैं बहुत कुछ सीखा है। हर दिन का आगमन एक नई सीख के साथ होता है।” उन्होंने कहा कि “अपनी जिंदगी में मुझे किसी चीज के लिए कोई खेद नहीं है और न ही मैंने कभी ऐसा किया है। मेरा भी कोई सपना अधूरा रहा होगा, लेकिन अपने किए किसी भी काम को लेकर मुझे कोई मलाल नहीं है। मुझे लगता है कि हर किसी की किस्मत में कुछ न कुछ होता है। मुझे अपनी जिंदगी से प्यार है। इससे बेहतर मेरे साथ कुछ और नहीं हो सकता। अपनी जिंदगी में मैं कुछ भी नहीं बदलना चाहूंगी। इंसान होने के नाते मैंने भी गलतियां की हैं। इनसे मैंने सीखा है। मैं ईश्वर के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वह सबकुछ दिया, जिनकी मुझे चाह रही है।” बता दें कि रवीना ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में कन्नड़ सुपरस्टार यश, श्रीनिधि और संजय दत्त संग नजर आएंगी। यह साल 2018 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ का फॉलोअप है, जिसके निर्देशक प्रशांत नील हैं।

ADVERTISEMENT