टी-20 में सबसे कम पारियों में 5,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने आजम
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड में टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक अहम रिकार्ड अपने नाम किया है। आजम ने अपनी 114 रनों की पारी के साथ न केवल अपनी टीम समरसेट को जीत दिलाई बल्कि वह सबसे कम पारियों में 5,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं।
आजम ने पांच हजार रन पूरे करने के लिए 145 पारियां खेली हैं। उनके आगे केवल वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल 132 और ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श 144 रन ही हैं। जिन्होंने उनसे कम पारियां खेलकर पांच हजार रन बनाए हैं। वहीं अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच ने 159 जबकि माइकल क्लिंगर ने 162 पारियों खेलकर यह आंकड़ा हासिल किया है।
आजम ने समरसेट की तरफ से खेलते हुए ग्लेमोर्गन के खिलाफ केवल 57 गेंदों पर शतक बना दिया। आजम ने इस मैच में नाबाद रहते हुए 62 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की सहायता से 114 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183.87 का था। इसी के बल पर टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 183 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लैमोर्गन की टीम 15.5 ओवर में केवल 117 रन पर ही सिमट गई और 66 रन से मैच हार गयी।