• sports
  • आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं पांड्या

आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं पांड्या

दुबई । ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सर्जरी के बाद अब पूरी तरह से ठीक हो गये हैं और 19 सितम्बर से शुरू होने वाले आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं। पांड्या इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में भी अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। पांड्या ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय में मुझे एक बात का एहसास हुआ की कोई भी अनफिट नहीं होना चाहता पर खेल में चोटिल होना जिंदगी का ही एक हिस्सा है। इस प्रकार के हादसों ने मुझे हमेशा ही प्रेरित किया है और सिखाया है कि मुझे कितनी मेहनत करनी है। पांड्या मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी हैं। पांड्या ने 66 आईपीएल मैचों की 61 पारियां खेली हैं। इस दौरान उन्होंने 28.86 की औसत से 1068 रन बनाए जिसमें उनका सबसे ज्यादा स्कोर 91 रहा है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 1313 रन देकर 42 विकेट लिए हैं।

ADVERTISEMENT