भारत में रेडमी9आई स्मार्टफोन लॉन्च

-फोन फ्लिपकार्ट और एमआई.कॉम पर उपलब्ध होगा
नई दिल्ली । स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रेडमी ने आज भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी9आई लॉन्च ‎किया है। कुछ दिन पहले आए टीजर्स की मानें तो यह फोन वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले और 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आएगा। रेडमी 9 सीरीज के तहत आने वाले इस फोन को कंपनी बिग ऑन इंटरटेनमेंट बता कर प्रमोट कर रही है। इससे माना जा रहा है कि फोन में दमदार बैटरी और बेहतरीन डिस्प्ले दिया जा सकता है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह। एमआई.कॉम पर फोन का एक डेडिकेटेड पेज भी लाइव कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि रेडमी 9आई माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ आएगा। फोन में बड़े डिस्प्ले, हेवी बैटरी और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ खास गेमिंग सेंट्रिक फीचर और कैमरा ऑप्टिमाइजेशन दिए गए हैं। यह फोन शाओमी के लेटेस्ट एमआईयूआई 12 ओएस पर काम करेगा। कीमत की बात करें तो पिछली लीक्स में कहा गया था कि रेडमी 9आई भारत में 7999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ एंट्री कर सकता है। कंपनी इस फोन को दो वेरियंट- 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी में पेश कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है रेडमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, सी ब्लू और नेचर ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा।फोन से जुड़े एक नए टीजर में कहा गया है कि यह 4जीबी रैम और मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि फोम के राइड साइड में सभी फिजिकल बटन दिए गए हैं।

ADVERTISEMENT