• Chhattisgarh
  • कोरोना के समय सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए मनीष पांडे नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन…..

कोरोना के समय सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए मनीष पांडे नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन…..

सोशल मीडिया पर मनीष पांडे ने लिखा संदेश…

“कल मेरा जन्मदिन है” हर वर्ष आपलोगो का साथ और आशीर्वाद मुझे मिला है मेरी यही कामना है कि आप सभी का आशीर्वाद मुझ पर बना रहे है परन्तु अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए मैने यह निर्णय लिया है कि मैं कल किसी भी सार्वजनिक जगह पर अपना जन्मदिवस न मनाते हुए, मैं अपने घर पर भी अपना जन्मदिवस नही मनाऊंगा, क्योकि मेरे लिए भिलाई एक शहर नही बल्कि मेरे लिए भिलाई मेरा घर और भिलाई के लोग मेरे लिए परिवार की तरह है, और भिलाई स्वरूप मेरे घर पर कोरोना वायरस नामक परेशानी आयी है, और मैं अपना जन्मोत्सव मनाऊ, इसके लिए मेरी अंतरात्मा नही मानती। आज भारत समेत पूरे विश्व मे कोरोना वायरस रूपी महामारी फैली हुई है इसलिए मैं आप सभी लोगो से विनती करता हूं की जो भी मुझे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मुझे आशीर्वाद एवं बधाई देते है उन्हें मैं यही निवेदन करूँगा की आप सभी मुझे शोशल मीडिया के साधन, फेसबुक तथा व्हाट्सएप्प एवं कॉल करके मुझे बधाई दे सकते है, तथा मैं श्रीराम जन्मोत्सव समिति एवं भारतीय जनता पार्टी के मेरे युवा साथी एवं युवा कार्यकर्ता और सभी पदाधिकारीगणो से यही कहना चाहूंगा कि आप सभी “मेरे जन्मदिवस के अवसर पर” जरूरतमंदो की सेवा करे ताकि उनकी दुआ आपलोगो के साथ-साथ मुझे भी प्राप्त हो। आप सभी सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए अपने घरों के आस-पास ही सेवा करे, अपने परिवार का ध्यान रखे। मैं आप सभी से यही कहूंगा कि इस कोरोना काल मे हमे कोशिश करना चाहिए कि जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग समय-समय पर करते रहे।

दो गज की दूरी।
मास्क है जरूरी।।

#stayhomestaysafe

ADVERTISEMENT