• Chhattisgarh
  • कोरोना लक्षण आने पर भिलाई के इन स्थलों पर कराएं टेस्ट, फीवर क्लीनिक में कोरोना जांच की सुविधा…..

कोरोना लक्षण आने पर भिलाई के इन स्थलों पर कराएं टेस्ट, फीवर क्लीनिक में कोरोना जांच की सुविधा…..

 

*कोरोना लक्षण आने पर भिलाई के इन स्थलों पर कराएं टेस्ट, फीवर क्लीनिक में कोरोना जांच की सुविधा*

भिलाई नगर – नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत चार फीवर क्लिनिक में कोरोना लक्षण आने पर जांच कराई जा सकती है! भिलाई क्षेत्र के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठ धाम, कोसानगर, खुर्सीपार एवं छावनी में कोरोना टेस्ट की व्यवस्था की गई है! चिकित्सकों द्वारा बताए गए कोरोना के लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ, सुखी खांसी, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, गले में खराश, खाने में स्वाद न आना, यदि किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए हो तो अविलंब अपना कोरोना टेस्ट कराना चाहिए! इससे अपने परिवार एवं दूसरों को भी संक्रमण मुक्त रखने में मदद मिलेगा! कोविड-19 से बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना, साबुन या सेनीटाइजर से अपने हाथों को बार-बार धोना, ताजा गर्म भोजन ग्रहण करना, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से दूर रहना, मुंह एवं नाक को ढकने के लिए मास्क या अन्य उचित उपाय अपनाना, खासते व छिकते वक्त टिशू का इस्तेमाल करना, टिशू के नहीं होने पर गमछा, रुमाल का उपयोग करना एवं इसे समय-समय पर साफ करना, सामाजिक दूरी बनाए रखना बेहद आवश्यक है! कोविड-19 संकट के दौरान स्वयं की देखभाल और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक उपाय बताए जा रहे हैं ! भिलाई निगम क्षेत्र में काढ़ा पैकेट का वितरण करते हुए इसकी विधि के बारे में भी लोगों को बताया गया है !
*मास्क पर कार्यवाही जारी* बिना मास्क पहने बाहर निकलने वाले लोगों पर आज भी कार्यवाही की गई! जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर के राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना मास्क लगाए बाहर निकलने वाले 12 लोगों से 100-100 रुपए वसूल किए इस प्रकार से कुल 1200 रुपए जुर्माना आज वसूला गया!

ADVERTISEMENT