• Chhattisgarh
  • ऐसा क्या हुआ… कि कांस्टेबल को रात भर पोस्ट से बाहर रहकर ड्यूटी करना पड़ा…

ऐसा क्या हुआ… कि कांस्टेबल को रात भर पोस्ट से बाहर रहकर ड्यूटी करना पड़ा…

भिलाई नगर –  सी आई एस एफ के ड्यूटी पोस्ट में रात भर बैठा रहा अजगर….

जानकारी के अनुसार भारत गैस गोडाउन सी आई एस एफ यूनिट बीएसपी सेक्टर 3 भिलाई नगर रात के 1 बजे जब कांस्टेबल निलेश बी ड्यूटी पोस्ट में बैठे हुए थे तभी आधी रात में अजगर साप करीब 7 फिट लम्बा अन्दर पोस्ट पर आ गया बिना साप को परेशान किए साप को अन्दर ही बैठे रहने दिया सुबह जब सी आई एस एफ कांस्टेबल राजेश चौधरी ड्यूटी पोस्ट में पहुंचे तो अपने बड़े अधिकारी के बी राव को अजगर साप की सुचना दी राव  ने नोवा नेचर के सदस्य अजय कुमार को फोन कर साप होने की जानकारी दी कुछ ही समय में रेस्क्यू की जगह पर पहुंचे अजय कुमार ड्यूटी पोस्ट के अंदर से अजगर साप 7 फिट साप को सावधानी पूर्वक स्वस्थ अवस्था में रेस्क्यू किया अजगर साप की जानकारी वन विभाग दुर्ग के रेंजर सुयश धर दीवान जी को दी गई , रेंजर के दिशा-निर्देश पर अजगर साप को प्राकृतिक वन क्षेत्र में छोड़ा गया सांप आपके घर या परिसर में आ जाए तो नोवा नेचर के इस हेल्पलाइन नंबर 9753807733 , 9479277191 पर सूचित करने पर कुछ ही समय में आपको मदद मिल जाएगी…..

ADVERTISEMENT