• Chhattisgarh
  • विधायक ने भूमिपूजन कर विशेष मरमत निर्माण कार्य का प्रारंभ करवाया…..

विधायक ने भूमिपूजन कर विशेष मरमत निर्माण कार्य का प्रारंभ करवाया…..

दुर्ग – दूर्ग शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में छात्रों के क्लास रूम एव हॉल कॉलेज भाग छत विशेष मरमत निर्माण कार्य लागत 82 लाख का स्टेट वेयर हाउसिंग कपोर्रेशन के चेयरमैन व विधायक अरुण वोरा ने महापौर  धीरज बाकलीवाल एव पूर्व पार्षद राजेश शर्मा,पूर्व पार्षद अलताप अहमद,सुमित वोरा,अंशुल पांडेय,कॉलेज की प्राचार्य के अलावा स्टॉप उपअभियंता श्रीमती नर्मदा रामटेके एव अन्य के बीच भूमिपूजन कर विशेष मरमत निर्माण कार्य का प्रारंभ करवाया।

ADVERTISEMENT