• Chhattisgarh
  • शिक्षित बेरोजगारो को 2500 रुपये भत्ता दिए जाने को लेकर आज हिंदू जागरण मंच ने रैली निकाली……

शिक्षित बेरोजगारो को 2500 रुपये भत्ता दिए जाने को लेकर आज हिंदू जागरण मंच ने रैली निकाली……

 

दुर्ग – हिन्दू जागरण मंच द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपये भत्ता दिए जाने की मांग को लेकर आज दुर्ग जिला महामंत्री विक्की शर्मा के नेतृत्व में हिन्दू जागरण मंच के सभी पदाधिकारी सदस्य द्वारा गांधी जी प्रतिमा दुर्ग के समक्ष उपस्थित हुए,जहा हिन्दू जागरण मंच के वरिष्ठ सदस्य भास्कर तिवारी व मयंक साहू द्वारा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राज्य सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने की कामना की गई.तत्पश्चात ,शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपये भत्ता दिए जाने के नारों के साथ भूपेश सरकार अपने वादे निभाओ के नारों के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं के जत्थों के साथ कलेक्टोरेट की तरफ बढ़ा, थाना प्रभारी ने 11 लोगो के प्रतिनिधि मंडल के साथ चलने की गुजारिश की ,कोरोना काल की वजह से कलेक्टर परिसर में ना जाने की अपील की,जिस पर मंच  भी सहमति दी,प्रतिनिधि मंडल  विक्की शर्मा, भास्कर तिवारी, पंडित अजय शरण मिश्र, धीरज जायसवाल विशाल साही ,अजय चौरसिया, एवम बी चिन्ना राव ,संतोष कुमार राहुल सेन,प्रमुख रूप से दुर्ग एस डी एम महोदया को महामहिम राज्यपाल महोदया जी के नाम का लिखित ज्ञापन सौंप उपरोक्त मांग पत्र पर शीघ्र निर्णय की अपील की,उक्त जानकारी विक्की शर्मा ने प्रेस के माध्यम से दी ,इस अवसर पर प्रमुख रूप से भास्कर तिवारी,मयंक साहू,धीरज जायसवाल, चिन्ना राव, अजय चौरसिया, विशाल , अविनाश प्रधान, आकाश सोनी,भूषण,कृष्णा दीप, आदर्श द्विवेदी, आकाश यादव,अभिषेक कुमार, ऋषभ राज,डिकेश्वर साहू ,देवांग सोनी,राहुल सिंग कन्हैया तांडी, रवि सिंह,अभिषेक कुमार,तेजस मानकर, सागर शर्मा,प्रियांशु शर्मा,विकास वर्मा,यश यादव,प्रफुल्ल कुमार,रोशन,धीरज कुमार यादव…

ADVERTISEMENT