• Chhattisgarh
  • मंत्री ताम्रध्वज साहू ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए…..

मंत्री ताम्रध्वज साहू ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए…..

दुर्ग – गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर रहे। उन्होंने ग्राम पीपरछेड़ी, झोला तिरगा सहित अन्य ग्रामों का भ्रमण किया। इन ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं  शिकायतों, मांगो को सुना। ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान होने के लिए आश्वस्त भी किया। इस दौरान मौजूद अधिकारियों को निर्देशित भी किया कि उनके समक्ष आये आवेदनों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने अभी हुई वर्षा से फसल की स्थिति  पर भी चर्चा किया। राजस्व विभाग को प्रभावित किसान का मुआयना करने कहा।

मंत्री श्री साहू ने कहा कि अभी कोरोना से खतरा टला नही है। जागरूकता व सतर्कता जरूरी है। ग्रामीणों को आवश्यक सावधानी बरतने कहा।

ADVERTISEMENT