• Chhattisgarh
  • सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक सगंठन खुर्सीपार भिलाई के लोगों ने कोरोना वारियर्स का सम्मान किया…..

सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक सगंठन खुर्सीपार भिलाई के लोगों ने कोरोना वारियर्स का सम्मान किया…..

भिलाई – सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक सगंठन खुर्सीपार भिलाई के लोगों ने कोरोना वारियर्स का सम्मान किया. मुख्य अतिथि  देवेन्द्र यादव विधायक – महापौर भिलाई नगर ने सभी कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं सभी कोरोना वारियर्स को बधाई व शुभकामनाएं दीं समिति के अध्यक्ष वी वायकुंठ राव ने बताया कि विगत 05 माह से देश मे कोरोना का सक्रमंण जारी है जिसके सक्रमंण को रोकने हेतु केंद्र सरकार ने लगभग डेढ़ माह का कठोर लाकडाउन लगाया था जिसके कारण मानव जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था जिसके कारण गरीब मजदूर परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा था उक्त लाकडाउन अवधि मे भिलाई अचंल के विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं ,समाज सेवकों ने भी अपनी जीवन कि परवाह न करते हुए मानवता की नई मिसाल स्थापित की एवं योद्धा की तरह कार्य किया ऐसे समाज सेवकों का सम्मान करना हमारी समिति का सौभाग्य है कोरोना वारियर्स सम्मान में समिति ने समाज सेवीका,महिला समूह, सामाजिक सस्थां,मितानिन, पत्रकार समेत 30 लोगों का सम्मान किया जिसमें कोरोना सक्रमंण को ध्यान में रखते हुए सोसल डिस्टेसिंग का भी पालन किया गया एवं सभी ने मास्क पहनकर कार्यक्रम को सफल किया श्री राव ने सफल आयोजन के लिए समिति के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया समारोह में सर्व डी कामराजु जी ब्लॉक काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष खुर्सीपार,सुश्री डी नागमणि ,एल्डरमैन नगर पालिक निगम भिलाई, बबीता भैसांरे  एल्डरमैन नगर पालिक निगम भिलाई, जी राजू जी पार्षद व एम आई सी सदस्य भिलाई नगर निगम, वी सी शेखर, सतोंष मधुकर,निर्मल सिंह जी एवं समिति के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. .. .

ADVERTISEMENT