• Chhattisgarh
  • विधायक देवेंन्द्र ने ऐसा क्या कहा कि सीएम से लेकर, रविन्द्र चौबे, धरमजीत सिंह ने की जमकर तारीफ….

विधायक देवेंन्द्र ने ऐसा क्या कहा कि सीएम से लेकर, रविन्द्र चौबे, धरमजीत सिंह ने की जमकर तारीफ….

फीस विनिमयन विधेयक पर देवेंन्द्र ने ऐसा क्या कहा कि सीएम से लेकर, रविन्द्र चौबे, धरमजीत सिंह ने की जमकर तारीफ…

रायपुर | विधानसभा सत्र के दौरान आज निजी स्कूलों के फीस को नियंत्रित रखने लाए गये छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय फीस विनिमयम विधेयक पास हुआ जिससे अब तीन स्तर की समितियां निजी स्कूलों के फीस पर निगरानी रखेंगी। इस विधेयक के मसले पर सभी विधायकों ने अपना अपना मत रखा लेकिन इस दौरान जो बात भिलाई विधायक देवेंन्द्र यादव ने कही वो सभी वरिष्ठ विधायकों यहां तक कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिलों पर भी घर कर गयी, वहीं संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे से लेकर जनता कांग्रेस जोगी के वरिष्ठ विधायक धरमजीत सिंह ने भी देवेंन्द्र की तारीफ की और कहा कि युवा विधायको में सबसे अच्छे ढंग से इन्होंने अपना व्यक्तव्य रखा।

*आखिर, ऐसा क्या कहा विधायक देवेंन्द्र ने*

अपने व्यक्तव्य के दौरान विधायक देवेंन्द्र ने कहा कि एक दौर था जब मैनें NSUI की सदस्यता ली, जिलाध्यक्ष बना तब से निजी स्कूलों की फीस को लेकर हमनें तत्कालीन रमन सरकार से आग्रह किया, मनामनी फीस का विरोध किया लेकिन कुछ नहीं हुआ। फिर NSUI का प्रदेश अध्यक्ष बना आंदोलन बड़े हुए, आज जिस सदन में बैठकर मैं इस दिन का साक्ष्य हूँ कभी इसी मांग को लेकर विधानसभा का घेराव किया करते थे। एक बार तो पीसीसी प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ ग) भी हमारे आंदोलन में शामिल हुए थे और हमारा मनोबल बढ़ाया था। वो कहते थे रुको दिन फिरेंगे और आज वो दिन आया जब हम निजी स्कूलों के फीस को लेकर यह विधेयक लेकर आए हैं। कभी इसे लेकर आंदोलन करता था आज जब यह बिल सदन के पटल पर है तो मैं खुद विधायक हूँ। यह मेरा सौभाग्य है, इसके लिए अपने नेता भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करता हूँ। इस दौरान देवेंन्द्र उस वक्त के तत्कालीन रमन सरकार को लेकर के भी जमकर बरसे उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी ने कहा है, खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है। वो आपकी कमी रही जो आपने इस प्रदेश के सामान्य वर्ग के लोगों की नहीं सुनी, आपको पालकों की तकलीफ नहीं दिखी, हमनें लाठी खाई , डंडे खाये, जेल गए लेकिन आपने छात्र नेताओं की भी नहीं सुनी और यह आपकी कमजोरी थी। आज भूपेश सरकार ने यह विधेयक लाया है जिसका मैं समर्थन करता हूँ और प्रदेश के हर बच्चे के माँ बाप, हर पालक की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के साथ ही सदन के सभी सदस्यों को बधाई देता हूँ।

ADVERTISEMENT