• business
  • Chhattisgarh
  • जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र दुर्ग के मुख्य महाप्रबंधक का कार्यभार श्री एक्का ने संभाला…

जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र दुर्ग के मुख्य महाप्रबंधक का कार्यभार श्री एक्का ने संभाला…

दुर्ग – जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र दुर्ग के मुख्य महाप्रबंधक का पद करीब माह भर से खाली पड़ा था. दरअसल तत्कालिक मुख्य महाप्रबंधक अनिल श्रीवास्तव के रिटायरमेंट के बाद से यह पद रिक्त पड़ा था. शासन ने अंततः जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र दुर्ग में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर सिमोन एक्का को भेजकर रिक्त पड़े पद की पूर्ति की. बता दे सिमोन एक्का इससे पहले सीएसआईडीसी दुर्ग कार्यालय के महाप्रबंधक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. श्री एक्का ने बताया कि उद्योगों के लिए जिले में और भी जगहों की तलाश की जा रही है जिससे नए उद्योग एरिया का विकास हो वह नए उद्योग लगने से रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे जिससे आसपास के लोगों को भी रोजी रोटी मिलेगी…

ADVERTISEMENT