- Home
- Chhattisgarh
- कोरोना वारियर का समाज के लोगों ने किया सम्मान…
कोरोना वारियर का समाज के लोगों ने किया सम्मान…
भिलाई – वार्ड 21 सुंदर नगर में जिसमें कोरोना फाइटर का सम्मान समारोह रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि माननीय छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर और छावनी थाना प्रभारी विनय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। बाला ने कहा समाज के सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जो एकता और जागरूकता आप लोगों ने दिखाया उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद । इस मीटिंग का दिन हमारे समाज वालों के लिए बहुत बड़ा दिन है जो हमारे समाज के प्रति आप लोग ने जो पहले उठाई इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और बहुत आभार करता हूं और करोना जैसे महामारी में आप जनता के प्रति जो प्रेम जो अपनापन दिखाएं उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इस मीटिंग में रैली समाज के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे – एस बाला, बी विक्की,बी नरेश, एनअरुण,वी अनिल, एस सुकुमार, एस सूर्यम, एन सुरेश, एस अरविंद, डी सागर, एन अजय राघवेंद्र, एस विनय एस लल्लू , डी समीर,एस आकाश, श्याम, ए नरेश, एस रुबिन
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





