- Home
- Chhattisgarh
- health
- कोरोना संक्रमण रोकने हो रहा है सेनेटाईज कार्य…
कोरोना संक्रमण रोकने हो रहा है सेनेटाईज कार्य…
*कोरोना संक्रमण रोकने हो रहा है सेनेटाईज कार्य*
भिलाईनगर। कोविड – 19 नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु भिलाई निगम प्रशासन का अमला लगातार सेनेटाइजिंग कार्य में जुटे हुए हैं। निगम के कर्मचारी विभिन्न वार्डों में सफाई कार्य के साथ सेनेटाइज का कार्य कर रहे है। किसी भी क्षेत्र में कोरोना के मरीज पाए जाने पर निगम का अमला तत्काल मरीज के घर व आस पास के क्षेत्र को सोडियम हाइपोक्लाराइड के घोल का छिड़काव कर संक्रमण मुक्त करने का प्रयास कर रहे हैं। वार्डों के भीतरी गलियों में हैन्ड स्प्रे से सेनेटाइज किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा जारी किए एडवाइजरी के अनुसार बने पाम्प्लेट को बांटकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाया जा सके। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत वार्डों में जोन की स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने रहवासी क्षेत्रों में सघन रूप से अलग-अलग क्षेत्रों प्रतिदिन सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल का छिड़काव कर ही हैं। स्वास्थ्य विभाग का अमला जहां भी कोरोना पाॅजीटीव मरीज पाया जाता है, उस मरीज के घर के आसपास को सेनेटाइज करने का कार्य कर रहे हैं।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





