- Home
- Chhattisgarh
- health
- भिलाई चरोदा नगर निगम के 50 से अधिक कर्मचारियों ने कराया कोरोना जांच
भिलाई चरोदा नगर निगम के 50 से अधिक कर्मचारियों ने कराया कोरोना जांच
भिलाई 3 – नगर पालिकनिगम भिलाई चरोदा द्वारा बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कार्यालयीन स्टाफ के 50 अधिकारी कर्मचारी का कोरोना जांच कराए, अवगत हो कि पिछले दिनों निगम के डाटा सेंटर के कंप्यूटर आपरेटर का रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है को ध्यान में रखते हुए निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर द्वारा पूरे कार्यालय को त्वरित सेनीटाइज करने के निर्देश दिए ,ओर आपरेटर के सम्पर्क में जितने कर्मचारी आये है उन्हें व कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों को कोरोना जांच कराए जाने का निर्देश दिए है। आज कार्यालयिन समय मे कोरोना जांच टीम द्वारा 50 लोगो का जांच किये है। उक्त जानकारी जसम्पर्क प्रभारी राजू वर्मा द्वारा दी गई।