• Chhattisgarh
  • जिला चिकित्सालय परिसर में भी हुआ ध्वजारोहण….

जिला चिकित्सालय परिसर में भी हुआ ध्वजारोहण….

*जिला चिकित्सालय परिसर में भी हुआ ध्वजारोहण*

 

दुर्ग स्वाधीनता दिवस का आयोजन जिला चिकित्सा दुर्ग परिसर में किया गया, जिसमें ध्वजारोहण डॉ. पी.आर. बालकिशोर द्वारा किया गया तथा कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने एवं उनके नियंत्रण हेतु अपना उत्कृष्ट योगदान दिये गये, ऐसे समस्त अधिकारी कर्मचारियों को डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और डॉ. पी.आर. बालकिशोर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के द्वारा विशेषज्ञ एवं चिकित्सा अधिकारी-44, स्टाफ नर्स-37, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट-27, फार्मासिस्ट-11, काउंसलर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर-10, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी-45, सफाई कर्मचारी-15, वाहन चालक-02 को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. श्री दिलीप ठाकुर जीवनदीप समिति सदस्य, जिला चिकित्सालय दुर्ग के विशेषज्ञ/चिकित्सक डॉ. एस.के. चंद्राकर, डॉ. एस.के. मंडल, डॉ. पी.के. चंद्राकर, डॉ. के.के. जैन, डॉ. ए.के. साहू, डॉ. आर.के. देवांगन, डॉ. रजनीशकांत मल्होत्रा, डॉ. मनोज दानी, डॉ. सरिता मिंज, डॉ. रीनू तिवारी, डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. विपिन जैन, डॉ. आर.के. नायक, डॉ. स्वामी देव, श्री अरुण पवार, मैट्रन श्रीमती एल. खान एवं समस्त स्टाफ नर्स, मुख्यलिपिक एच.एल. यादव उमेश देशमुख, पी.के. सिरिया, आर.एस. उपाध्याय, जी.पी. उपाध्याय, अजय नायक नेत्र सहायक अधिकारी, श्री राकेश तिवारी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, श्री प्रहलाद नायक, डी.ई.ओ. राजन पिल्लई सफाई ठेकेदार, सुभाष जी ठाकुर भृत्य एवं समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT