• Chhattisgarh
  • पीएचई मंत्री गुरू रुद्रकुमार ने जांजगीर-चांपा में किया ध्वजारोहण

पीएचई मंत्री गुरू रुद्रकुमार ने जांजगीर-चांपा में किया ध्वजारोहण

जांजगीर – स्वतंत्रता दिवस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में ध्वजारोहण किया और सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि गुरु रूद्रकुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों, लैब टेक्नीशियन, स्वच्छता कर्मियों, कोरोना वॉरियर्स, पुलिस और विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र तथा पदक प्रदान कर  सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद गुहाराम अजगल्ले, विधायक नारायण प्रसाद चंदेल, राम कुमार यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता चन्द्रा, सदस्य अजीत साहू, जांजगीर-नैला नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, चुन्नीलाल साहू, चौनसिंह सामले, शेखर भारद्वाज, रवि पाण्डे, दिनेश शर्मा, सुश्री शशि कान्ता राठौर, श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती शेषराज हरवंश, कलेक्टर यशवंत कुमार, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT