• Chhattisgarh
  • politics
  • सांसद सरोज पाण्डेय करेंगी कल दुर्ग रेलवे स्टेशन पर भव्य तिरंगा ध्वज स्तंभ का उद्घाटन…

सांसद सरोज पाण्डेय करेंगी कल दुर्ग रेलवे स्टेशन पर भव्य तिरंगा ध्वज स्तंभ का उद्घाटन…

*सांसद सरोज पाण्डेय करेंगी कल दुर्ग रेलवे स्टेशन पर भव्य तिरंगा ध्वज स्तंभ का उद्घाटन..*

दुर्ग – भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय के प्रयासों से अब दुर्ग रेलवे स्टेशन का स्वरूप बदलने जा रहा है। इससे पूर्व भी उनके द्वारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्वचलित ऑटोमैटिक सीढियां तथा बुजुर्ग के लिए बैटरी चलित गाड़ी लगवाया गया जिसका लाभ यात्रियों को मिल रहा है।
सांसद सरोज पाण्डेय के प्रयास से रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण व कायाकल्प लगातार हो रहा है, दुर्ग रेलवे स्टेशन को अब दुर्ग के नाम स्वरूप किले के रूप में सौंदर्यीकरण किया जाएगा तथा पार्किंग स्थल को परिवर्तित करते हुए रेलवे स्टेशन की सुंदरता को और बढ़ाने गार्डन का निर्माण किया जाएगा इसके साथ ही यात्रियों की आवागमन की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर पर रैंप का निर्माण किया जाएगा। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर भव्य ध्वज स्तंभ का निर्माण भी पूरा हो चुका है, जिसका कल तिरंगा ध्वज फहरा कर उद्घाटन किया जाएगा।

सांसद सरोज पाण्डेय ने साल भर पूर्व दुर्ग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन के बाहरी स्वरूप का सौंदर्यीकरण व कायाकल्प करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था। जिसके बाद से इन कार्यो के लिए लगातार उन्होंने प्रयास किया, जिसके परिणाम स्वरूप अब यह कार्य प्रारंभ होने जा रहे है, साथ ही दुर्ग रेलवे स्टेशन पर भव्य ध्वज स्तंभ पर तिरंगा ध्वज फहराने की तैयारियां पूरी हो चूंकि हैं जिसका उद्घाटन कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांसद सरोज पाण्डेय के द्वारा सुबह 11:00 बजे किया जाएगा।

ADVERTISEMENT