- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई के देशमुख दम्पत्ति ने किया देहदान…
भिलाई के देशमुख दम्पत्ति ने किया देहदान…
भिलाई के देशमुख दम्पत्ति ने किया देहदान…
भिलाई – प्रनाम की पहल से एकसाथ वसीयत जारी की
भिलाई। मरणोपरांत मानवता की भलाई के लिए अपना मृत देह दान करने अनुकरणीय पहल करने वालों में नेहरु नगर के देशमुख दम्पत्ति का भी नाम शामिल हो गया है । भिलाई नगर निगम से सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक अगस्त कुमार देशमुख और उनकी योग शिक्षिका पत्नी श्रीमती झमित देशमुख ने प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के माध्यम से एम्स रायपुर के नाम देहदान की वसीयत जारी की है । देहदान हेतु उन्होंने काउंसलिंग के दौरान बताया कि,मानवता की भलाई के लिए हमारे मृत शरीर से जीवित समाज की भलाई के लिए काम आ सके इसी नेक भावना से हम प्रेरित हैं। उनकी इस नेक पहल के लिए उनके दामाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य केशव बंटी हरमुख,उनके पुत्र नवीन देशमुख और पुत्री स्पृहा चंद्राकर ने भी भावनात्मक समर्थन किया। इस दौरान प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी द्वारा की गई काउंसलिंग में सहदेव देशमुख,संतोष तिवारी, आशीष देशमुख,राजेश चौधरी ने भी विशेष सहभागिता दी। उल्लेखनीय है कि,प्रनाम द्वारा विगत 12 वर्षों से घर-घर जाकर हजारों लोगों को देहदान हेतु प्रेरित करने काउंसलिंग की गई । प्रनाम की इस पहल से विगत 12 वर्षों में अब तक 950 से ज्यादा लोगों को देहदान हेतु प्रेरित किया, उनमें से 96 महामानवों की पार्थिव काया मानवता की भलाई के लिए विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को अध्ययन हेतु समर्पित की जा चुकी है ।