- Home
- Chhattisgarh
- पूर्वा एवं उनके पिता यशवंत श्रीवास्तव को दुर्ग रेंज आईजी ने सम्मानित किया गया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की …
पूर्वा एवं उनके पिता यशवंत श्रीवास्तव को दुर्ग रेंज आईजी ने सम्मानित किया गया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की …
*ऑनलाइन फैमिली सिंगिंग कंपटीशन रायपुर मे पूर्वा एवं उनके पिता यशवंत श्रीवास्तव ने पाया प्रथम स्थान*
मेरी आवाज रायपुर प्रजेंट
यशवंत श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन म्यूजिकल फैमिली सिंगिंग कंपटीशन रायपुर द्वारा आयोजित सिंगिंग कंपटीशन इसमें पारिवारिक 2 लोगों द्वारा जिसमें माता एवं बच्चे तथा पिता एवं बच्चे या भाई बहन को एक गीत गाकर भेजना था जिसमें रायपुर के 4 दिग्गज फनकार जजेस के रूप में सभी लोगों के गीत को सुनकर दुर्ग की लाडली छत्तीसगढ़ की शान सिंगर पूर्वा श्रीवास्तव एवं उनके पिता सहायक उपनिरीक्षक वर्तमान में थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में पदस्थ के द्वारा अपना भी एक डुएट गाना भेजा जिसे माननीय जजों द्वारा छत्तीसगढ़ के संपूर्ण फैमिली कलाकारों के गाने को सुनने के पश्चात पूर्वा श्रीवास्तव एवं उनके पिता यशवंत श्रीवास्तव को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है पुरस्कार स्वरूप नकद 2100 का इनाम एवं मोमेंटो एम सर्टिफिकेट देकर नवाजा गया है इनकी इस उपलब्धि से पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा द्वारा सम्मानित किया गया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक गरियाबंद आईपीएस भोज राम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग शहर रोहित झा नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी गई है मित्रों रिश्तेदारों थाना दुर्ग के निरीक्षक श्री राजेश बागड़े एवं सहायक उपनिरीक्षक नागेंद्र बंछोर रीडर अनूप साहू और अन्य स्टाफ तथा छत्तीसगढ़ मंच एवं रेन ड्रॉप संस्था द्वारा बधाई दी गई है दुर्ग थाने के निरीक्षक राजेश बागडे द्वारा समय-समय पर काफी प्रोत्साहित किया जाता है
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





