- Home
- Chhattisgarh
- आकाशगंगा के 28 कब्जाधारियों को निगम ने जारी किया नोटिस 5 दिन के अंदर कब्जा हटा लेने की दी चेतावनी..
आकाशगंगा के 28 कब्जाधारियों को निगम ने जारी किया नोटिस 5 दिन के अंदर कब्जा हटा लेने की दी चेतावनी..
आकाश गंगा के 28 कब्जाधारियों को निगम ने जारी किया नोटिस
5 दिन के अंदर कब्जा हटा लेने की दी चेतावनी
भिलाई नगर । निगम जनसम्पर्क अधिकारी श्री सर्वा ने बताया की नगर पालिक निगम प्रशासन ने आकाश गंगा सब्जी मंडी के 28 कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर पांच दिनों के अंदर स्वयं से कब्जा हटाने लेने कहा है। कब्जा हटाने के बाद चबूतरे का फोटोग्राफ दस्तावेज के साथ जोन-1 आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित अवधि में कब्जा नहीं हटाने की स्थिति में नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से शेड को गिराने और बेदखली की कार्रवाई में होने वाले व्यय की राशि कब्जाधारी से वसूल किए जाने की चेतावनी दी है। तोडफ़ोड़ की कार्रवाई से होने वाले नुकसान के लिए कब्जाधारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
दो दिन पहले ही नेहरू नगर जोन की टीम ने आकाशगंगा सब्जी मंडी में बेदखली अभियान चलाया था। कब्जाधारियों को मौखिक रूप से शेड को हटाने का समय दिया गया था। नेहरू नगर जोन.1 आयुक्त सुनील अग्रहरि के निर्देश पर 28 कब्जाधारियों को लिखित में नोटिस जारी कर अवैध कब्जे को पांच दिनों के भीतर स्वयं से हटाकर जोन कार्यालय में सूचना देने कहा गया है।
निगम ने इनको भेजा है नोटिस
जोन कार्यालय से शेड क्रमांक -1 के आवंटित जानसिंग पिता जेके पिच्चईए, शेड क्रमांक-2 हेमंत कुमार नागदेव पिता- मोहनलाल नागदेव, शेड क्रमांक-3 आचर दास, पिता- जुगनलाल, शेड क्रमांक-4 जेके पिच्चई पिता जान नाडर को अतिक्रमण हटाने के संबंध में नोटिस जारी किया गया है। शेड क्रमांक- 5 आवंटिती रूप सिंग परमार पिता तुलाराम सिंग, शेड क्रमांक.6 फैज मोहम्मद पिता- गफ्फार ,शेड क्रमांक- 7 बााल श्याम पिता- ठाकुर राम, शेड क्रमांक-8 एनके सुंदरम पिता एम नाडर, शेड क्रमांक-9 शिवप्रसाद पिता मल्लू प्रसादचंद
शेड क्रमांक 10 कपूर चंद जायसवाल पिता रामाधार शेड क्रमांक 11 चुन्नीलाल पिता भैयालाल, शेड क्रमांक 12 चमन लाल खोबरागडे पिता चेतराम खोबरागडे, शेड क्रमांक 13 लक्ष्मण गौर पिता छज्जू लाल गौर, शेड क्रमांक 14 बाबू लाल देवांगन पिता लेडगूराम देवांगन, शेड क्रमांक 15 भरत गौर पिता चुन्नीलाल गौर, शेड क्रमांक 16 घनश्याम गौर पिता चुन्नीलाल गौर, शेड क्रमांक 17 शेर सिंग पिता नत्थू सिंग, शेड क्रमांक 18 मंगलू राम देवांगन पिता मानसिह देवांगन, शेड क्रमांक 19 रामभाऊ पांडे पिता पांडुरंग, शेड क्रमांक 20 बसंत राउत पिता लदवाजी , शेड क्रमांक 21 श्रीमती शीला सिंह पिता बृजेंद्र सिंह, शेड क्रमांक 22 सुखलाल बर्मन पिता भोला प्रसाद, पिता क्रमांक 23 अर्जुन दास पिता बकमल, शेड क्रमांक 24 नूर मोहम्मद पिता फकीर मोहम्मद, शेड क्रमांक 25 अशोक कुकरेजा पिता आचार दास, अरविंद सिंह गुप्ता , रामलाल जंघेल और बाबू लाल देवांगन को नोटिस जारी किया गया है ।