• Chhattisgarh
  • politics
  • शहर के चौक – चौराहे होगें प्रकाश व्यवस्था से सुसज्जित – महापौर

शहर के चौक – चौराहे होगें प्रकाश व्यवस्था से सुसज्जित – महापौर

शहर के चौक – चौराहे  होगें प्रकाश व्यवस्था से सुसज्जित-महापौर
मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत् कार्य करने विद्युत मंडल को सौंपी गई सूची

दुर्ग –  विधायक अरुण वोरा  के मंशा के अनुरुप शहर के चैराहों, और वार्डो में मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत् प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा कार्यपालन अभियंता छ.ग. विद्युत वितरण कंपनी दुर्ग को पत्र भेजा गया है। महापौर श्री बाकलीवाल द्वारा शहर में प्रकाश सुविधा के लिए विद्युत मंडल और निगम अधिकारियों की बैठक लेकर विद्युत पोल और ट्रांसफार्मरों को शिफ्टींग करने और नया पोल लगाये जाने के निर्देश दिये गये थे। महापौर के निर्देशानुसार निगम अधिकारियों ने वार्डो में सर्वे कर सूची तैयार की गई। जिसे विद्युत विभाग भेजा गया है ।
महापौर श्री बाकलीवाल ने बताया शहर का विस्तार होने के साथ ही सड़क का चैड़ीकरण और नालियों का निर्माण हो जाने से बहुत से वार्डो में नया पोल लगाने के साथ ही पुराने पोल को किनारे शिफ्ट करने की आवश्यकता है। जिसे देखते हुये निगम द्वारा सर्वे कराकर सूची तैयार कर ली गई है। उन्होनें बताया सर्वे अनुसार ग्रीन चैक, पोटिया चैक, एसपी बंगला रोड में दुर्गावती चैक से दादा-दादी पार्क टर्निंग तक एच टी और एल टी पोलों फुटपाथ के पीछे तक हटाने का कार्य किया जावेगा । इसके अलाववा राजेन्द्र पार्क चैक से ग्रीन चैक तक, गंजपारा चैक से मोगली गेट से नयापारा रोड तिराहा तक, सिंधिया नगर में 80 फीट रोड में, बोरसी चैक से हाउसिंग बोर्ड रेल्वे क्रासिंग होते हुयू रुआबांधा तक डिवाईडर बनाकर दोनों ओर 7 मीटर रोड एवं 2 मीटर फुटपाथ के पीछे तक पोल और ट्रांसफार्मर को शिफ्ट किया जावेगा। ताकि आवागमन में आम जनता को कोई परेशानी ना हो ।
उन्होनें बताया प्रकाश व्यवस्था के तहत् तितुरडीह नहर पार रोड से उरला जाने वाले रोड, चण्डी चैक से उरला जाने वाली रोड, चण्डी चैक से नयापारा बघेरा तक, शिक्षक नगर से लुचकी पारा चैक तक, श्री शिवम के बाजू से हरनाबांधा मुक्तिधाम रोड, हरनाबांधा मुक्तिधाम से शंकर नगर बुद्ध बिहार होते हुये गुलाटी नर्सिंग होम रोड, संतोषी मंदिर से गिरधारी नगर जाने वाली रोड, अग्रसेन चैक से आई.एमए. चैक रोडर्, आइ.एमए. चैक से पुराना रेल्वे क्रासिंग तक, आईएमए चैक से ग्रीन चैक तक, स्वरुप टाकीज के बाजू से जाने वाली रोड, करहीडीह मेन रोड, शिक्षक नगर जैन बालमंदिर के पीछे वाली रोड, तितुरडीह हड्डी गोदाम सूर्या होटल से भगत सिंह स्कूल तक की रोड,  नयापारा से डोगिंया तालाब बघेरा जाने वाली रोड में स्थित पोलों को सड़क किनारे शिफ्ट किया जाएगा।
उन्होनें बताया विद्युतीकरण कार्य के तहत् वार्ड क्रं0 32 दुर्गा मंदिर के पास स्थित ट्रांसफार्मर सड़क के बीच में आ गया है वहीं पांच कंडील चैक में, और वार्ड क्रं0 47 रायपुर नाका बजरंग मंदिर के सामने स्थित ट्रांसफार्मर को अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा। इसी तरह से आम जनता की मांग पर वार्ड क्रं0 48 पांच बिल्डिंग नसया पुलिस लाईन के लिए 2 ट्रांसफार्मर, वार्ड 49 सहयोग मार्ग में एक, वार्ड 52 शीतला नगर में एक, तथा वार्ड कं्र0 55 पुलगांव बस्ती में एक नया ट्रांसफार्मर लगाने का प्रस्ताव विद्युत मंडल को भेजा गया है। इन क्षेत्रों के निवासी लो वोल्टेज से परेशान रहते हैं।
उन्होनें कहा वार्ड क्रं0 40 सांई मंदिर के पीछे वार्ड क्रं0 01 पोल क्रं0 146 चतुर निषाद घर के पास, पोल नं0 176 ढेल सिंह साहू घर के पास, पोल नं0 110 हेमशंकर जोशी घर के पास, और पोल नं0 163 कल्पना देशमुख घर के पास जर्जर पोल को बदली किया जावेगा। इसी तरह से वार्ड क्रं0 9 में पोल नं. 146 नाला के पास, पोल नं. 145 मितानीन घर के पास, पोल नं. 143 भोला कश्यप घर के पास, पोल नं. 153 ऋतु के पीछे, पोल नं. 151 पुतला घर के सामने पोल नं. 152 रामाधीन लोधी घर के सामने, ब्राम्हणपारा वार्ड में पोल नं. 32/81 के बाजू दिगम्बर जैन मंदिर के सामने की पोल को बदला जाएगा।
उन्होनें बताया शहर के आम नागरिकों और वार्ड पार्षदों ने भी अपने-अपने वार्डो में नया पोल लगाने की पुराने पोल शिफ्ंिटग की मांग की है इसके तहत् वार्ड क्रं0 59 में 28 नया पोल, वार्ड 60 में नया पोल 32, वार्ड 19 में 05, वार्ड 20 में 01, वार्ड 21 में 06, वार्ड 22 में 14, वार्ड 37 में 06, वार्ड 38 में 07, वार्ड 40 में 07, वार्ड 47 में 20, वार्ड 48 में 13, वार्ड 49 में 15, वार्ड 50 में 20 व 15 पोल शिफ ्टिंग, वार्ड 51 में 10 व 10 पोल शिफ्टिंग, वार्ड 52 में 10, व 2 पोल शिफ्टिंग, वार्ड 53 में 27 एवं 7 पोल शिफ्ंिटग, वार्ड 54 में 10 नसया व 10 पोल शिफ्ट, वार्ड 55 में 10 पोल नया व 3 पोल शिफ्ट, करना है। इसी तरह से वार्ड 14 में 5 पोल नया, वार्ड 01 में 8 पोल नया, वार्ड 16 में 24 पोल नया, वार्ड 2 में 40 पोल नया, वार्ड 34 में 04 पोल नया, वार्ड 33 में 04नया पोल, वार्ड 35 में 32 नया पोल, वार्ड 42 में 11 नया पोल, ओर वार्ड 43 में 26 नया पोल लगाये जाने का प्रस्ताव छ.ग. विद्युत वितरण कंपनी को भेजी गई है।

ADVERTISEMENT