• Chhattisgarh
  • कलेक्टर ने कहा है बाजार की दुकानों को केवल 8 घंटे तक ही खुली रखना है….

कलेक्टर ने कहा है बाजार की दुकानों को केवल 8 घंटे तक ही खुली रखना है….

कलेक्टर ने ली व्यापारियों की बैठक में बनी सहमति ..

 

भिलाई – शुक्रवार से शहर के सभी प्रमुख बाजारों के साथ शासकीय व अर्धशासकीय सहित तमाम कार्यालय खोलने पर सहमति हो गई है। आज कलेक्टोरेट के सभागार में व्यापारियों व अन्य संगठनों से चर्चा के बाद इस संबंध में निर्णय ले लिया है। कलेक्टर ने कहा है कि बाजार की दुकानों को केवल 8 घंटे तक ही खुली रखना है। तय समय से ज्यादा जो दुकान खुलेगी उसे एक महीने के लिए सील कर दिया जाएगा। बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में बीतें 23 जुलाई से लॉकडाउन चल रहा है। लॉकड़ाउन का बुधवार को अंतिम दिन है । आज जिला कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने व्यापारिक संघ के अध्यक्षों के साथ बैठक की जिसमें 8 घंटे दुकान खुली रखने पर सहमति बनी। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि तय समय के बाद दुकान खुली पाए जाने पर 1 महीने तक के लिए दुकान सील करने की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने यह भी कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित इस बात का ध्यान रखना है कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के दुकान में प्रवेश न करें।

ADVERTISEMENT