- Home
- Chhattisgarh
- crime
- लाइट इंडस्ट्रियल एरिया से तांबा का सामान चुराने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…
लाइट इंडस्ट्रियल एरिया से तांबा का सामान चुराने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…
55 हज़ार का माल बरामद…
भिलाई – जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत लाइट इंडस्ट्रियल एरिया में करोना संक्रमण की वजह से बंद पड़ी फैक्ट्री परमार रिवान्डिंग फैक्ट्री में से रिवाइंडिंग तांबे का तार काफी मात्रा में चोरी होने की शिकायत जामुल थाने में 29 जुलाई को नीरज निवासी वैशालीनगर भिलाई ,(फैक्ट्री के मालिक) के द्वारा की गई थी, जो थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया था ! अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना जमुल में पृथक टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की गई थी….टीम को सूचना मिली कि दो लोग बोरे में चोरी का सामान भरकर कही बेचने के लिए ले जा रहे है….मुखबीर सूचना के आधार पर तत्काल ACC चौक जामुल में रेड कार्यवाही कर दो लोगो को बोरियों में तांबे के तार सहित पुलिस के अभिरछा में लिया गया..उनसे बोरे में ले जाये जा रहे तांबे के तार के विषय मे पूछताछ करने पर…उन्होंने साथ मिलकर कुछ दिन पूर्व परमार रिवान्डिंग फैक्ट्री से तांबे का तार चुराना स्वीकार किया…दोनो आरोपी 1: जितेंद्र सिंह 2: प्रदीप सोनी सकिनान राजीव नगर जामुल से उपरोक्त फैक्ट्री से चोरी किया गया तांबे का रिवान्डिंग वायर जिसे बेचने से पहले आरोपियों ने जला कर तार को अलग कर दिया था , वजनी 55 kg, जुमला कीमती 55 हज़ार जप्त किया है ,तथा मामले में गिरफ्तार कर जुडीशियल रिमांड पर भेजा गया है…चोरों ने पहले भी लाइट इंडस्ट्रीयल एरिया से चोरी की घटना को अंजाम दिया है..!