- Home
- Chhattisgarh
- राखी के दिन रायगढ़ जिले में 12 लाख मास्क का वितरण
राखी के दिन रायगढ़ जिले में 12 लाख मास्क का वितरण
रायगढ़ – कोरोनाकाल में मास्क पहनने की आवश्यकता के प्रति जन जागरूकता लाने रायगढ़ पुलिस द्वारा जनसहयोग से प्राप्त 12 लाख मास्क का वितरण रक्षाबंधन के दिन तीन अगस्त को सवेरे 9 से दोपहर तीन 03 बजे तक आमजनों में किया जाएगा। मास्क का वितरण 362 विभिन्न संस्थानों, समूहों और लगभग 7,500 वॉलिंटियर्स के सहयोग से किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने मास्क वितरण के दौरान लोगों को भीड़ एकत्र न करने की अपील के साथ फिजीकल डिस्टेसिंग का पालन करने का आग्रह किया है।