- Home
- Chhattisgarh
- crime
- दुर्ग पुलिस का सुरक्षा संदेश कोरोना योद्धा को भेजेंगे राखी, मिठाई, मास्क…
दुर्ग पुलिस का सुरक्षा संदेश कोरोना योद्धा को भेजेंगे राखी, मिठाई, मास्क…
दुर्ग। दुर्ग पुलिस का रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर एक अभिनव पहल के तहत दुर्ग जिले में कोविङ -19 वायरस से पीड़ित योद्वाओं को इस त्यौहार पर उनके परिवार एवं खाकी परिवार के तरफ से प्यार और सुरक्षा प्रतीक राखी एवं वर्तमान परिदृश्य में कोरोना से प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए मास्क एवं आत्मविश्वास से भरी हुई मिठाई भेज कर इस महत्वपूर्ण समय में परिवार की कमी को पूरा करने के लिए खाकी पहना हुआ हर व्यक्ति उनके साथ है। यह संदेश दे कर रक्षाबंधन का त्यौहार कलाई में राखी बांध कर एवं चेहरे में हमेशा मास्क पहनने का वादा लेकर त्यौहार को मनाने एक संयुक्त रूप से अभियान किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर जिले के अति . पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं अति . पुलिस अधीक्षक लखन घटले के नेतृत्व में दुर्ग पुलिस परिवार द्वारा सभी कोविड सेन्टर हॉस्पिटल में कोरोना से लड रहे कोरोना योद्वा . हॉस्पिटल स्टाफ , सफाईकर्मी को राखी , मास्क एवं मिठाई एवं शुभकामनाएं उनको इस त्यौहार के अवसर पर भेजा जायेगा । इस शुभ अवसर पर इस वैश्विक बिमारी से आत्मविश्वास के साथ लड़कर स्वस्थ होकर अपने परिवार के बीच पुनः आकर खुशहाल जीवन बिताने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा ।