- Home
- Uncategorized
- जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत कोतवाली पुलिस दुर्ग की कार्यवाही…
जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत कोतवाली पुलिस दुर्ग की कार्यवाही…
दुर्ग – जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत कोतवाली पुलिस दुर्ग के द्वारा बीती रात्रि पाटणकर कॉलोनी स्थित पोलसाय पारा में दबिश देकर 4 बोरी में भरे प्रतिबंधित जर्दा युक्त गुटखा एवं गुड़ाखू जप्त किया। जिसकी कीमत 26 हजार 640 रुपए बताई गई है ।
कोतवाली थाना प्रभारी दुर्ग राजेश बागडे ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि पाटणकर कॉलोनी पोलसाय पारा में एक मकान में प्रतिबंधित जर्दा युक्त गुटखा एवं गुड़ाखू का कर भंडारण किए हुए हैं। इस पर पुलिस ने घर पर दबिश देकर अंदर रखें 4 बोरियों में जर्दा युक्त गुटखा बरामद किया गया।… कार्यवाही के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी विजय सिंह राजपूत, भीम यादव का उल्लेखनीय योगदान रहा…