• Chhattisgarh
  • social news
  • 5000 हजार पौधो का रोपण जन्म स्थल ग्राम बेमचा महासमूंद मे किया जायेगा : जगनिक यादव

5000 हजार पौधो का रोपण जन्म स्थल ग्राम बेमचा महासमूंद मे किया जायेगा : जगनिक यादव

जन्म भूमि में माटी का कर्ज अदा करने के लिए मै और मेरे सहपाठी साथियों के मार्ग दर्शन में गाँव के युवा पीढ़ी द्वारा आगामी पांच वर्षों में गाँव के एक एक व्यक्ति के नाम से लगभग 5000 हजार पौधो का रोपण जन्म स्थल ग्राम बेमचा महासमूंद मे किया जायेगा। *
*हरीयर बेमचा महासमूंद*

महासमुंद – युवा शक्ति आदर्श युवा मंच बेमचा के तत्वावधान में वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारंभ बेमचा हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर के किनारे लगभग 70 पेड़ रोपित किया गया। इस अवसर पर गाँव बेमचा के जनप्रतिनिधि पंचायत प्रतिनिधि समाज प्रमुख एवं विभिन्न संस्थाओं के साथ साथ गाँव के प्रतिष्ठित नागरिकों के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें प्रमुख रूप से जिला काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा श्रीमती रश्मि चन्द्राकर ग्राम बेमचा के सरपंच हरिश्चन्द्र ध्रुव पुर्व सरपंच द्वारिका प्रसाद चन्द्राकर खल्लारी प्रबंध कमेटी बेमचा महासमूंद के अध्यक्ष रमेश चन्द्राकर छतीसगढ यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव उप सरपंच देवेन्द्र चन्द्राकर ग्राम बेमचा के गायत्री परिवार के प्रमुख भगत साहू ग्राम बेमचा के प्रतिष्ठित नागरिक डा रामस्वरूप चन्द्राकर गणेश चन्द्राकर हीरा लाल साहू नरोत्तम साहू दयानंद चन्द्राकर लखनु निर्मलकर तुलसी चन्द्राकर होरीलाल विश्वकर्मा डा रामशरण चन्द्राकर खोरबाहरा यादव महान दास दिलीप चन्द्राकर एवं आदर्श युवा मंच बेमचा के अध्यक्ष राहुल चन्द्राकर शामिल थे । हरिहर बेमचा के बारे में जानकारी प्रस्तुत करते हुए संस्था के संरक्षक यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव ने कहा कि बेमचा के युवा शक्ति के द्वारा आदर्श युवा मंच बेमचा का गठन किया गया है इसमें बेमचा के सभी युवा शक्ति पदाधिकारी एवं सदस्य हैं ।इस संगठन का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ बेमचा , हरियर बेमचा, गाँव के खेल एवं सांस्कृतिक विरासत का संवर्धन एवं सर॔क्षण करना प्रमुख। इसी उद्देश्य के लिए आज हरियर बेमचा का आगाज किया गया है। इस वृक्षारोपण महा अभियान में गाँव के सभी घरों से 5000 पौधा रोपण आगामी पांच वर्षों में आदर्श युवा मंच बेमचा के बेनर तले लक्ष्य पुरा किया जायेगा। जिसमें प्रमुख रूप से गाँव के शमशान घाट में स्मृति वन के रूप में 200 पौधा रोपण आगामी कार्यक्रम होगा। ग्राम पंचायत बेमचा एवं गाँव के अन्य सामाजिक संगठन के सहयोग से यह लक्ष्य पूर्ण होगा इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष डा श्रीमती रश्मि चन्द्राकर जी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही है। ” हरियर बेमचा “के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए आदर्श युवा मंच बेमचा के अध्यक्ष राहुल चन्द्राकर ने कहा आज के वृक्षारोपण एवं आगामी वृक्षारोपण मे लगाये गये पौधों का संरक्षण एवं संवर्धन हमारे मंच के सदस्य पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा। आगामी वर्षों में ग्राम वासियों को प्रोत्साहित करने के लिए गाँव के लोगों द्वारा लगाये गए पौधे मे से बेहतर संवर्धन करने वाले 10 लोगों को 10 – 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि समिति के द्वारा प्रदान की जाएगी । कार्यक्रम में आदर्श युवा मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष चन्द्राकर सचिव आदर्श चन्द्राकर उपाध्यक्ष अविनाश चन्द्राकर कोषाध्यक्ष संतोष चन्द्राकर सह सचिव मदन गोपाल यादव ग्राम बेमचा के पंच चन्द्रहास चन्द्राकर हेमन्द्र साहू रामकुमार जोहन चन्द्राकर नरेन्द्र चन्द्राकर पुष्कर चन्द्राकर रूपेश चन्द्राकर थनवार यादव कौशलेन्द्र चन्द्राकर आकाश चन्द्राकर नमन चन्द्राकर की गरिमामय उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रमेश चन्द्राकर अध्यक्ष खल्लारी प्रबंध कमेटी बेमचा के अध्यक्ष एवं आभार प्रदर्शन राहुल चन्द्राकर अध्यक्ष आर्दश युवा मंच बेमचा ने किया…

ADVERTISEMENT