• Uncategorized
  • वर्षो के संघर्ष के बाद अब राम भक्तों का सपना साकार होने जा रहा है – सुमन शील

वर्षो के संघर्ष के बाद अब राम भक्तों का सपना साकार होने जा रहा है – सुमन शील

 

भिलाई – 5 अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमिपूजन के साथ अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की परिकल्पना साकार होने जा रही है इस पर अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए तथा सपनों को साकार होते देखते हुए ओम धर्म सेवा जनकल्याण समिति के संयोजक एवं 1992 राम मंदिर आंदोलन से जुड़े कारसेवक सुमन शील ने कहा कि वर्षो के संघर्ष के बाद अब राम भक्तों का सपना साकार होने जा रहा है। मंदिर आंदोलन में सैकड़ों राम भक्त शहीद हुए थे। विवादित ढांचा ढहाया गया था। लंबे समय तक मुकदमा चला जिसमें राम लला के पक्ष में फैसला आया और अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। मंदिर आंदोलन के समय दिया गया नारा कि राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे अब सिद्ध होता नजर आ रहा है। वर्षों तक चले संघर्ष बलिदान और शहीदों के सपने के साकार होने की घड़ी अब करीब आ गई है। जिसको लेकर सबसे ज्यादा खुशी उन राम भक्तों को है, जिन्होंने या तो अपनी परिजनों को खोया है, या फिर कारसेवा के दौरान खुद ही संघर्ष किया। कई शतकों पश्चात राम जी का घर बन रहा है इसलिए कोरोना वायरस संक्रमण के समय में लोगों से आह्वान है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मंदिरों में दीपावली की तरह दीप प्रज्वलित करने के साथ-साथ अपने घरों के बाहर दीप प्रज्वलित कर शहीद हुए उन कारसेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित करें ।

ADVERTISEMENT