- Home
- Uncategorized
- मेयर की पहल से सीएम हॉस्पिटल कचांदुर में बनेगा 800 बिस्तर का क्वारंटाइन सेंटर
मेयर की पहल से सीएम हॉस्पिटल कचांदुर में बनेगा 800 बिस्तर का क्वारंटाइन सेंटर
मेयर की पहल से सीएम हॉस्पिटल कचांदुर में बनेगा 800 बिस्तर का क्वारंटाइन सेंटर
बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए मेयर देवेंद्र यादव ने की पहल
सीएम हॉस्पिटल में मरीजों का हो सकेगा बेहतर इलाज
भिलाई। भिलाई नगर विधायक व मेयर देवेंद्र यादव की पहल से सीएम हॉस्पिटल कचांदुर को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। मेयर श्री यादव की पहल से 800 बिस्तर वाले इस अस्पताल को क्वारंटाइन सेंटर बनाने से क्षेत्र की जनता को काफी लाभ होगा। जनता की सुविधाओं को देखते हुए मेयर श्री यादव ने पहल की है और शहर में अन्य जगह क्वारंटाइन सेंटर बनाने के बजाए सीएम हॉस्पिटल कचांदुर में ही 800 बिस्तर वाला क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है।
मेयर श्री यादव की पहल के बाद आज निगम के अधिकारी अस्पताल का निरीक्षण करने भी गए। जहां अस्पताल प्रबंधन ने भी अपनी ओर से इस बेहतर पहल के लिए हामी भर दी है और जो भी भिलाई क्षेत्र में काेरोना मरीज मिलेंगे। उन्हें इसी अस्पताल में क्वारंटाइन किया जाएगा। मरीजों के लिए बेहतर सुविधा हैं। इससे शहर में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों को समय पर जल्द से जल्द बेहतर इलाज मिल पाएगा। मरीजों को रायपुर के अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। साथ ही मरीज विशेषज्ञ डॉक्टरों की देख रेख में रहेंगे। इससे मरीजों जल्दी ठीक हो जाएंगे। गौरतलब है कि शहर में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे है। स्वास्थ्य विभाग ने काेरोना जांचने सैम्पल बढ़ा दिया है। विभाग जितने ज्यादा लोगों की जांच कर रहा है। उतने ही ज्यादा मरीज शहर में मिल रहे हैं। ऐेसे में स्वास्थ्य विभाग के पास भी इन मरीजों को क्वारंटाइन रखने के लिए पर्याप्त सुविधा युक्त जगह की कमी थी। खुर्सीपार सहित शहर के कुछ स्थानों पर विभाग के मार्गदर्शन में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था। इस वजह से क्वारंटाइन सेंटर के आसपास के लोगों में कोरोेना का भय व्याप्त था और इस वजह से लोग क्वारंटाइन सेंटरों का विरोध कर रहे थे। ऐसे में जनता की हित और सुरक्षा को देखते हुए मेयर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की और शहर से बाहर सीएम हास्पिटल को क्वारंटाइन सेंटर बनाने की पहल की है।