- Home
- business
- Chhattisgarh
- यूनिवर्सल रेल मिल में रेल वेल्डिंग लाइन कॉम्प्लेक्स की रूफ शीटिंग परियोजना उद्घाटित…
यूनिवर्सल रेल मिल में रेल वेल्डिंग लाइन कॉम्प्लेक्स की रूफ शीटिंग परियोजना उद्घाटित…
भिलाई – सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल में रेल वेल्डिंग लाइन कॉम्प्लेक्स की आंशिक रूफ शीटिंग परियोजना का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) श्री ए के भट्टा ने किया । इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) पी मुरुगेसन, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ-कोक ओवन एवं मिल्स) बी के डे, मुख्य महाप्रबंधक (सीईटी-भिलाई) एस के वर्मा,महाप्रबंधक (यूआरएम) व परियोजना समन्वयक अनिश सेनगुप्ता, महाप्रबंधक (परियोजना-मिल्स) व परियोजना प्रबंधक श्री एम तिरुमल राव, महाप्रबंधक (यूआरएम) एम व्ही के राम प्रसाद, महाप्रबंधक (यूआरएम) पी बोंडेकर, मेसर्स अजीत इन्टरप्राइजेस,भिलाई के प्रतिनिधियों तथा बीएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
विदित हो कि रेल वेल्डिंग लाइन,यूनिवर्सल रेल मिल की एक इकाई है जहाँ रेल्स को वेल्ड कर 260 मीटर रेल पैनल्स बनाया जाता है, जिसे वैगनों में लोड करके भारतीय रेलवे को डिस्पैच किया जाता है। रेल वेल्डिंग लाइन खुले क्षेत्र में स्थित है जहाँ टेल्फर्स और ट्रॉलियां लगी हुई हैं, इस क्षेत्र में रेल्स की हैंडलिंग की गतिविधियाँ संचालित की जाती है। इस क्षेत्र में छत नहीं होने के कारण खुले क्षेत्र और बरसात के मौसम तथा गर्मियों के महीनों में उपकरण के रखरखाव में असुविधा होती थी,साथ ही उपकरणों को क्षति पहुँचने की संभावना बनी रहती थी। छत के अभाव में रेल्स वेल्डिंग के प्रोसेसिंग में कठिनाई उत्पन्न होती हैं और रेल्स की लोडिंग में भी समस्याएंँ आ रही थी। इन समस्याओं को देखते हुए इस क्षेत्र में आंशिक रूप से छत डालने का कार्य हाथ में लिया गया।
रेल वेल्डिंग लाइन से उत्पादन बढ़ाने के लिए रेल वेल्डिंग लाइन में आंशिक छत शीटिंग परियोजना प्रारंभ की गई। इस परियोजना हेतु सीईटी-भिलाई, सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहा है। रूफ शीटिंग के लिए प्री-पेन्टेड एएल-जेडएन कोटेड शीट्स का उपयोग किया जायेगा।
इस परियोजना की कमीशनिंग से रेल वेल्डिंग लाइन कॉम्प्लेक्स में प्रचालन और मेंटेनेंस में मदद मिलेगी। इसके अलावा यूआरएम से रेल्स के डिस्पैच में वृद्धि होगी।