- Home
- Chhattisgarh
- पदमनाभपुर कालीबाड़ी के पास से हटाया गया अतिक्रमण….
पदमनाभपुर कालीबाड़ी के पास से हटाया गया अतिक्रमण….
दुर्ग – आम जनता की शिकायत पर आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पदमनाभपुर कालीबाड़ी के पास 9 से 10 लोगों के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान तहसीदार सत्येन्द्र शुक्ला, भवन अधिकारी गिरीश दीवान, उपअभियंता विनोद मांझी, अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जेल तिराहे के आगे बाफना मंलगम के पास तक सड़क किनारे भाग में हो रहे अतिक्रमण की सूचना शिकायत पर आज आयुक्त श्री बर्मन ने भवन अधिकारी को कार्यवाही करने निर्देश दिये। जेल तिराहा से पुलगांव चैक जाने वाली मुख्य मार्ग में आवागमन प्रभावित हो रही थी कभी भी गंभर दुर्घटना हो सकती है इसकी शिकायत प्राप्त हुई थी। आयुक्त के निर्देश पर निगम भवन अधिकारी, तहसीलदार, और पदमनाभपुर पुलिस चैकी बल के साथ मौके पर पहुॅचें । सभी को हिदायत दी गई कि दोबार इस प्रकार दुकान नहीं लगायेगें अन्यथा कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान राजू सागर, धर्मेन्द्र मनहरे, उमेश पात्रे, राजेश आदि कर्मचारी व नागरिक उपस्थित थे।