- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- 21 लैब टेक्नीशियनों की हुई नियुक्ति, कोरोना की टेस्टिंग होगी बहुत फास्ट….
21 लैब टेक्नीशियनों की हुई नियुक्ति, कोरोना की टेस्टिंग होगी बहुत फास्ट….
दुर्ग। जिले में 21 लैब टेक्नीशियनों की नियुक्ति हो गई है इनकी नियुक्ति से कोरोना की टेस्टिंग की गति बहुत तेज हो जाएगी और जिला प्रशासन हर दिन 1000 सैंपल लेने एवं इन्हें जांचने की दिशा में कार्य करने में सफल हो पाएगा। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के एक दिन पहले हुई इस नियुक्ति से कोरोना के टेस्टिंग की गति बहुत तेजी से बढ़ेगी। इस नियुक्ति का बड़ा लाभ यह होगा कि कोरोना संक्रमण को थामने के लिए बड़ी मदद मिल पाएगी उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान हर दिन 1000 सैंपल लेने का प्लान किया है लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति हो जाने से 24 घंटे टेस्टिंग हो पाएगी। इसके अलावा टेस्टिंग के लिए पर्याप्त स्टाफ भी उपलब्ध होगा। कोरोना संक्रमण की चेन तभी रुकेगी जब बड़े पैमाने पर टेस्टिंग हो तथा टेस्टिंग के साथ ही जल्दी रिजल्ट आए। इस दिशा में टेक्नीशियन की भर्ती से बड़ी मदद मिलेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि लैब टेक्नीशियन की भर्ती के लिए तेजी से कार्रवाई की गई क्योंकि कोविड काल में हमें बड़ी संख्या में टेस्टिंग करनी है। भविष्य की भी जरूरतों को देखते हुए भी यह अपरिहार्य था कि इस कार्य में तेजी लाई जाए। जल्दी भर्ती होने से यह काम आसान हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर नरेंद्र भूरे ने इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया था कि टेस्टिंग की गति बढ़ाई जाए, टेस्टिंग के लिए पर्याप्त साधन मुहैया कराए जाएं इसके साथ ही टेस्टिंग के लिए पर्याप्त लैब टेक्नीशियन भी उपलब्ध कराया जाए। इस दिशा में उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था। इसके साथ ही कलेक्टर ने जांच की मशीनों एवं अन्य उपकरणों से संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिए थे। उल्लेखनीय है कलेक्टर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ लगातार सैंपल कलेक्शन एवं टेस्टिंग के संबंध में समीक्षा कर रहे हैं। इसके साथ ही नगरीय निकायों में लगातार डोर टू डोर सर्वे का काम जारी है डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से सर्दी बुखार वाले मरीजों का चिन्हांकन किया जा रहा है। तेजी से हो रहे चिन्हांकन से संक्रमण को पहचानने एवं इसे रोकने की दिशा में प्रभावी कार्रवाई हो सकेगी। अगले 7 दिन कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति दिशा में बहुत कारगर कदम साबित होगी।