• Chhattisgarh
  • education
  • कोसा नगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम में संचालित करवाने का मांगपत्र भिलाई महापौर व विधायक देवेंद्र यादव को सौंपा…

कोसा नगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम में संचालित करवाने का मांगपत्र भिलाई महापौर व विधायक देवेंद्र यादव को सौंपा…

 

कोसा नगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम में संचालित करवाने का मांगपत्र भिलाई महापौर व विधायक देवेंद्र यादव को सौंपा।

भिलाई – छत्तीसगढ़ सरकार की अंग्रेजी माध्यम से शासकीय स्कूल में शिक्षा प्रदान करने की महतियोजन से वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के लोग वंचित न हो इस लिये कोसा नगर शासकीय स्कूल को इस योजना में शामिल कर के आस पास की घनी बस्ती कोसा नगर,अटल आवास,रैशने आवास,मॉडल टाउन,कृष्णा नगर,संजय नगर,गौतम नगर,राजीव नगर,लक्ष्मी नगर,आरक्षी नगर और सुपेला यह सब बस्ती श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र है, इन क्षेत्रो में लाखों लोग निवास करते है,यहां गरीब तबके के लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने में असमर्थ है और जो लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के प्राइवेट स्कूलों में मजबूरी में दाखिला करवाते हैं वो आगे जाकर अपने बच्चों को पूरी शिक्षा देने में असमर्थ हो जाते है तो लगन से पढ़ने वाले बच्चे पैसे के अभाव के कारण शिक्षा से वंचित हो जाते है और पढ़ाई बीच मे छोड़कर मजबूरीवश मेहनत मजदूरी करने लगते है।
इस सम्बंध में भिलाई के महापौर व विधायक मा. देवेंद्र यादव को एल्डरमैन नरसिंह नाथ,सोसल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स के डिस्टिक जनरल सेक्रेटरी अली हुसैन सिद्दीकी,शाला विकास समिति कृष्णा के अध्यक्ष राजेन्द्र महिलांग,शाला विकास समिति कोसा नगर के अध्यक्ष संजीव अर्नाल्ड,डॉ दिनेश साहू,ब्लाक अध्यक्ष डी कामराजू,एल्डरमैन शमशेर बहादुर कांचा, एल्डरमैन लोकेश साहू,एल्डरमैन सुनील गोयल,सतीश प्रसाद,ललित मात्रे,राजू कन्हाई आदि लोगो ने मांगपत्र सौंपा।

ADVERTISEMENT