- Home
- Chhattisgarh
- crime
- थाने का इंटीरियर देखकर कहेंगे वाह! किसी एमएनसी कंपनी के कार्यालय से कम नहीं दुर्ग का यह थाना…
थाने का इंटीरियर देखकर कहेंगे वाह! किसी एमएनसी कंपनी के कार्यालय से कम नहीं दुर्ग का यह थाना…
सीएम भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम आदर्श एवं स्मार्ट थाना भवन का उद्घाटन जिला दुर्ग के थाना पाटन में किया गया…
पुलिस शोध एवं अनुसंधान ब्यूरो के आधुनिकतम मानदंडों के तहत पाटन पुलिस थाना बना प्रदेश का पहला थाना…
विशेष महिला कक्ष, आम जनता के लिए काउंसलिंग कक्ष, ई मालखाना, ई रिकॉर्ड रूम, ऑनलाइन शिकायत सुविधा एवं कॉन्फ्रेंस रूम जैसी आधुनिक जन उपयोगी सुविधा से लैस नवीन थाना पाटन…
दुर्ग – दुर्ग के थाना पाटन के नवसंरचित आदर्श थाना भवन का लोकार्पण प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव दलेश्वर साहू सुब्रत साहू प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर समेत समस्त गणमान्य नागरिक गण एवं पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सतत पर्यवेक्षण में बना यह स्मार्ट थाना भवन अपनी सुविधाओं और आधुनिक मानदंडों के अनुपालन के आधार पर प्रदेश का पहला स्मार्ट थाना भवन है। थाने में आगंतुकों की शिकायतों को सुनने की व्यवस्था उनके बैठने व काउंसलिंग की सुविधा को देखते हुए बेहतर वातावरण का निर्माण किया गया है..
थाने के स्टाफ के बेहतर कार्यक्रम के लिए बेहतर आधुनिक संरचना का निर्माण किया गया है इस अवसर पर थाने की वेबसाइट तथा एप्लीकेशन भी प्रारंभ की गई जिसका माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा स्वयं अवलोकन भी किया गया। साथ ही पुलिस और जनता के मध्य संवाद को सुगम और सक्रिय बनाने हेतु जन संवाद कक्ष का भी उद्घाटन किया गया। पुलिस के जवानों की शारीरिक चुस्ती हेतु थाना परिसर में व्यायामशाला और वालीबॉल कोर्ट भी बनाया गया है। पर्यावरण और हरियाली की महत्ता को ध्यान में रखते हुए थाना स्तर पर खूबसूरत गार्डन वृक्षारोपण का भी विशेष ध्यान रखा गया है। महिलाओं और बच्चों के प्रति विशेष ध्यान देते हुए विशेष महिला डेस्क, महिला पुलिस अधिकारियों के लिए पृथक विश्राम कक्ष एवं बच्चों के लिए बालमित्र कक्ष की व्यवस्था की गई है। थाना स्तर पर आने वाले आगंतुक थाने की गतिविधि और कार्यवाही को समझ सके इसके लिए कियोस्क लगाया गया है। जो कि थाने की जानकारी देने के साथ साथ ही आम जनता के लिए बेहतर जानकारी प्रदाता एवं रुचिकर भी है।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत माननीय मुख्यमंत्री आज थाना पाटन के नवीन आदर्श पुलिस थाने का लोकार्पण करने थाना पाटन पहुंचे जहां सर्वप्रथम पुलिस विभाग की परंपरा के अनुरूप उन्हें सलामी दी गई तत्पश्चात उनके द्वारा थाना पाटन परिसर में वृक्षारोपण किया गया उसके बाद दुर्ग पुलिस की महिला रक्षा टीम को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 100 हीरो बाइक्स की सौगात दी गई एवं महिला रक्षा टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तदुपरांत मुख्यमंत्री द्वारा नवीन थाना भवन का लोकार्पण किया गया। वरिष्ठ अधिकारी गणों ने मुख्यमंत्री के द्वारा थाना परिसर में लगे आधुनिक कियोस्क का भी उद्घाटन कराया स्वयं मुख्यमंत्री ने किओस्क में थाना पाटन की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। थाना परिसर में ही बने जनसंवाद कक्ष का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया तदुपरांत मुख्यमंत्री द्वारा थाना स्टाफ के लिए बनाई गई व्यामशाला का अनावरण किया।
थाना पाटन का यह नवीन स्मार्ट एवं आदर्श भवन पुलिस शोध एवं अनुसंधान ब्यूरो के आधुनिकतम मानकों के अनुरूप बनाया गया है जिसमें की महिला सहायता डेस्क, आगंतुक डेस्क, सामुदायिक पुलिसिंग कक्ष, जन संवाद कक्ष, मनोरंजन कक्ष एवं व्यायाम शाला, काउंसलिंग कक्ष, दिव्यांग सुविधा प्रसाधन, दिवस अधिकारी कक्ष, दिव्यांग सुविधाजनक आगमन, रसोई एवं कैंटीन, थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी कक्ष, महिला कक्ष, कॉन्फ्रेंस कक्ष, वायरलेस एवं संचार कक्ष, बालमित्र कक्ष, पार्किंग की विशेष सुविधा, ई मालखाना, ई रिकॉर्ड रूम, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पृथक बैरक, विशेष पूछताछ कक्ष, विशेष शस्त्रागार कक्ष, आधुनिक सीसीटीएनएस कक्ष, विशेष स्टोर कक्ष, की सुविधाएं उपलब्ध है।
।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की व्यवस्था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश राव गिरेपुंजे थाना प्रभारी पाटन शिवानंद तिवारी एवं समस्त थाना स्टाफ के द्वारा लगाई गई।
थाना पाटन के लोकार्पण कार्यक्रम में जिले के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम समेत समस्त वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारीगण उपस्थित थे
समस्त पाटन नगरवासी भी अपने क्षेत्र में स्मार्ट थाना भवन के लोकार्पण को लेकर बेहद उत्साहित एवं प्रसन्न नजर आए तथा सभी ने उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ पुलिस के इस अभिनव प्रयास की सराहना की। इस दौरान दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे, तुलसी साहू, नीता लोधी आदि मौजूद रहे…