• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • ग्राम कोडिया में महिला भवन एवं निर्मल समाज भवन का भूमि पूजन संपन्न… विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम…

ग्राम कोडिया में महिला भवन एवं निर्मल समाज भवन का भूमि पूजन संपन्न… विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम…

ग्राम कोडिया में महिला भवन एवं निर्मल समाज भवन का भूमि पूजन संपन्न…
विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम…

दुर्ग। ग्राम कोडिया में आज महिला भवन एवं निर्मल समाज भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम बड़े ही भव्य एवं श्रद्धामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अहीवारा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक राजमहंत श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा जी रहे, जिन्होंने विधिवत पूजन कर निर्माण कार्य की शुभ शुरुआत की।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में विधायक श्री कोर्सेवाड़ा जी ने कहा कि यह भवन महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी।

महिला भवन में भविष्य में सिलाई प्रशिक्षण, स्व-सहायता समूहों की बैठकें तथा अन्य महिला केंद्रित गतिविधियों का संचालन किया जाएगा, जबकि निर्मल समाज भवन समाज के सभी वर्गों के लिए सामुदायिक गतिविधियों एवं सांस्कृतिक आयोजनों का केंद्र बनेगा।

ग्राम कोडिया के नागरिकों ने इस विकास कार्य के लिए विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के और भी प्रयासों की अपेक्षा जताई।

ADVERTISEMENT