• Chhattisgarh
  • social news
  • निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं एवं कच्चा माल) एवं अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी (बीएसपी), मनीष राज गुप्ता ने विभागों का निरीक्षण कर कार्य-निष्पादन की समीक्षा बैठक ली…

निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं एवं कच्चा माल) एवं अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी (बीएसपी), मनीष राज गुप्ता ने विभागों का निरीक्षण कर कार्य-निष्पादन की समीक्षा बैठक ली…

निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं एवं कच्चा माल) एवं अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी (बीएसपी), मनीष राज गुप्ता ने विभागों का निरीक्षण कर कार्य-निष्पादन की समीक्षा बैठक ली…

भिलाई। सेल के निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं एवं कच्चा माल) तथा अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी (भिलाई इस्पात संयंत्र), श्री मनीष राज गुप्ता ने 19 मई 2025 को अपने सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र प्रवास के दौरान संयंत्र के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया एवं संचालन से जुड़े विविध पहलुओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उत्पादन, परियोजनाओं की प्रगति, तकनीकी-आर्थिक निष्पादन, मानव संसाधन विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) तथा सुरक्षा से संबंधित विषयों का व्यापक अवलोकन किया।
श्री गुप्ता ने अपने भ्रमण की शुरुआत ब्लास्ट फर्नेस-5, 6 और 8 के दौरे से की, जहां उन्होंने संयंत्र की मॉडेक्स इकाइयों, विशेषकर ब्लास्ट फर्नेस-8 और यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) में हो रहे कार्यों का विशेष रुचि के साथ अवलोकन किया। उन्होंने ब्लास्ट फर्नेस-8 में हॉट मेटल उत्पादन प्रक्रिया को प्रत्यक्ष देखा तथा यूआरएम में विश्व की सबसे लंबी 130 मीटर रेल की रोलिंग प्रक्रिया का भी साक्षात्कार किया। संयंत्र भ्रमण के दौरान उनके साथ कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके उपरांत, श्री गुप्ता ने अक्षय पात्र मिड-डे मील किचन तथा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र, भिलाई का भी दौरा किया। चिकित्सालय में श्री एम आर गुप्ता ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ विभाग सामूहिक को संबोधित किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. एम. रविंद्रनाथ तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारीगण व अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि अपने भिलाई दौरे के दौरान श्री एम.आर. गुप्ता ने सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की दल्ली राजहरा खदान समूह और रावघाट खदानों का भी दौरा किया तथा इन खदानों में चल रहे कार्यों का जायजा लिया।
दौरे का समापन इस्पात भवन में आयोजित समीक्षात्मक बैठक के साथ हुआ, जिसमें संयंत्र के कार्यपालक निदेशकगण, मुख्य महाप्रबंधकगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री मनीष राज गुप्ता ने संचालन, उत्पादन, वित्त, लाभप्रदता एवं सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सविस्तार मार्गदर्शन एवं सुझाव साझा किए।

ADVERTISEMENT