• Chhattisgarh
  • social news
  • लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट एवं लायनेस क्लब भिलाई ग्रेट का संयुक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित…

लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट एवं लायनेस क्लब भिलाई ग्रेट का संयुक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित…

 

भिलाई – लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट एवं लायनेस क्लब भिलाई ग्रेट का संयुक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम नेहरूनगर भिलाई में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ला. तृप्ता कौर केम्बो (पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट), शपथ अधिकारी के रूप में ला. अनिता अग्रवाल (डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट), विशेष अतिथि के रूप में ला. सुषमा उपाध्याय (एरिया ऑफीसर) एवं ला. सीमा यादव(एरिया सचिव) उपस्थित थीं।

भारत माता एवं सर मेलविन जोन्स के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत भाषण लायन अनिता पांडेय ने दिया।

शपथ अधिकारी डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट ला. अनिता अग्रवाल ने दोनों क्लबों के पदाधिकारियों को अपने संकल्पों के प्रति सजग रहने, एवं सेवा के प्रति समर्पित रहने हेतु शपथ दिलाई। दोनों क्लबों के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि कोरोना के रूप में आई वैश्विक महामारी ने हमें थोड़ा विचलित जरूर किया है, परन्तु हम निराश या हताश बिल्कुल नहीं हैं। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “प्रकाश एवं संजीवनी” की भी जानकारी दी।

मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नई टीम को शुभकामनाएं दीं। आभार प्रदर्शन लायनेस प्रमिला मित्तल ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर, राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर दोनों क्लबों के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।

नई टीम – लायंस क्लब भिलाई ग्रेट
*अध्यक्ष – ला. अनिता अग्रवाल*
*सचिव – ला. सरोज अग्रवाल*
*सह सचिव – ला. बबीता अग्रवाल*
*कोषाध्यक्ष – ला. भारती अग्रवाल*
*सह कोषाध्यक्ष- ला. मंजू शर्मा*
*उपाध्यक्ष – ला. माया अग्रवाल*
*ला.आशा अग्रवाल*
*ला.अनिता पांडेय*
*पी.आर.ओ. – ला.राजकुमारी वर्मा*
*टेमर – ला. बबीता सोनी*
*टेल ट्विस्टर- ला.अर्चना गुप्ता*
——————————-
नई टीम – लायनेस क्लब भिलाई ग्रेट

*अध्यक्ष- लायनेस ऊषा अग्रवाल*
*सचिव – लायनेस भारती अग्रवाल*
*सहसचिव- ला. सरोज दिनोदिया*
*कोषाध्यक्ष – लायनेस ऋतु अग्रवाल*
*सह कोषाध्यक्ष- ला.ममता वर्मा*
*उपाध्यक्ष – ला. कृष्णा अग्रवाल*
*ला. रेणु शर्मा*
*ला.अंजू चंदनिहा*
*पी.आर.ओ.- ला.मंजू बंसल*
*टेमर- ला.सुनीता बल्लेवार*
*टेल ट्विस्टर – ला.सुशीला अग्रवाल

ADVERTISEMENT