- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर लागू कर रही सरकार – विधायक चंद्राकर
जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर लागू कर रही सरकार – विधायक चंद्राकर

जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर लागू कर रही सरकार – विधायक चंद्राकर
नगपुरा में सुशासन तिहार समाधान शिविर का सफल आयोजन, 4600 से अधिक आवेदनों का त्वरित निराकरण*
दुर्ग। जनपद पंचायत दुर्ग के शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, नगपुरा में शुक्रवार को सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण और शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर शामिल हुए।
शिविर में विधायक श्री ललित चंद्राकर ने कहा कि पूरे देश में अगर कोई गारंटी चलती है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चलती है, और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की गारंटी पर जनता का विश्वास है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान जो संकल्प पत्र में वादे किए गए थे, अब सरकार उन वादों को जमीनी हकीकत में बदल रही है। हर वर्ग के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार ने अनेक योजनाएं शुरू की हैं, जिन्हें जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है। जनता की शिकायतें सुनने के तीन माध्यम ऑनलाइन पोर्टल, समाधान पेटी और समाधान शिविर जिसका निराकरण कर विभागीय अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी से अवगत कराया है। आवेदन ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दोनों माध्यमों से प्राप्त की गई थी। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत पात्र सभी परिवारों को पक्के मकान देने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छूटे हुए परिवारों के लिए सर्वे का कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा किसानों को दो वर्षों का बोनस दिया गया। 21 क्विंटल धान पर 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान सुनिश्चित किया गया। साथ ही अंतर की राशि भी एकमुश्त दी गई। छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत हर पात्र महिला को एक हजार रुपए मासिक सहायता दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
सरकार लगातार हर वर्ग के हित में काम कर रही है। चाहे वह अधिकारी-कर्मचारी हों या भूमिहीन मजदूर, सभी के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। शिविर के दौरान विधायक श्री चंद्राकर ने जल संरक्षण और बाल विवाह की रोकथाम के लिए उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई।
शिविर में 14 ग्राम पंचायत से 4642 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें निराकृत 4456, जनपद पंचायत दुर्ग को 3491 आवेदन प्राप्त हुए , जिसमें निराकृत 3488, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 1426 आवेदन प्राप्त निराकृत 1420, पेंशन के 300 आवेदन, स्वच्छ भारत मिशन के 228 आवेदन निराकृत 223, राशन कार्ड के 124 निराकृत 121 किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड एवं 8 हितग्राहियों को ड्राईविंग लाईसेंस प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, जनपद सीईओ श्री रूपेश पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री पवन शर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुश्री प्रिया साहू, जनपद सदस्य अंजोरा श्री माखन सरिता साहू, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






