• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • रिसाली में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

रिसाली में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

 

रिसाली में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

सुशासन तिहार शासन की संवाद से समाधान तक की भावना को साकार करती हैं

 

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, रिसाली में आयोजित मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के निर्देशानुसार “सुशासन तिहार – समाधान शिविर” के तृतीय चरण में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर नागरिकों से संवाद किया तथा उनकी विभिन्न समस्याओं का त्वरित निराकरण किया। सभी विभागों को निर्देशित दिया कि वे शिविरों के माध्यम से लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें, जिससे शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक समयबद्ध रूप से पहुँच सके।
शिविर के दौरान लाभान्वित हितग्राहियों को राशन कार्ड तथा लर्नर लाइसेंस का वितरण भी किया। यह पहल शासन की “संवाद से समाधान तक” की भावना को साकार करती है।

इस अवसर पर रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा, कमिश्नर मोनिका वर्मा, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, मरोदा-पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेंडे, महामंत्री दशरथ साहू, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, सभापति केशव बंछोर, पार्षद मनीष यादव,एमआईसी सदस्य जहिर अब्बास, अनिल देशमुख, डॉ. सीमा साहू पार्षदगण मनीष यादव, धर्मेन्द्र भगत, रमा साहू, राहुल राय, जमुना ठाकुर, ममता यादव, अजीत चौधरी, नरेन्द्र निर्मलकर, आशपूरण चौधरी, बॉबी दास, अंचल यादव, विशाल कुलश्रेष्ठ,विलास बोरकर, करुणा यादव, मोंगरा देशमुख, संध्या वर्मा, ममता शर्मा, स्वेता यादव, ललिता, सचिन गोस्वामी, शकुंतला दास,आरती शर्मा, बिन्दु साहू, पूर्व ऊषा साहू सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT