- Home
- Chhattisgarh
- बाेरिया गेट के व्यापारियों का हालचाल जानने पहुंचे मेयर…
बाेरिया गेट के व्यापारियों का हालचाल जानने पहुंचे मेयर…
बाेरिया गेट के व्यापारियों का हालचाल जानने पहुंचे मेयर
मेयर देवेंद्र का व्यापारियों ने किया दिल से आभार..
भिलाई । बोरिया गेट में दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले व्यापारियों की फिक्र करते हुए, भिलाई नगर विधायक व मेयर देवेेंद्र यादव रविवार की सुबह 7 बजे व्यापारियों से मिलने पहुंचे। बाजार में पहुंचे कर मेयर श्री यादव से बारी-बारी से सभी व्यापारियों से मिले और उनका हालचाल जाना। सब की खैरियत जानने के बाद मेयर ने पूछा की दुकानदारी कैसी चल रही है। अब कोई परेशानी तो नहीं। किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वे उनसे बे झिझक अपनी समस्या बता सकते हैं. जितना हो सकते वे सब ले लिए हर दुख-सुख में उनके साथ है और मदद करेंगे।
इसके बाद लॉक डाउन में पहले से व्यापार चौपट होने से परेशान व्यापारियों ने बताया कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद भी उनकी दुकानें बद करा दी गई थी। तो मेयर श्री यादव ने उनका बहुत सहयोग किया और फिर से उनकी दुकान खुलवा दी। इससे छोटे बड़े सभी व्यापारियों में बहुत खुशी का माहौल है। महापौर को अपने बीच सुबह देख कर व्यापारी काफी खुश हुए। व्यापारियों ने महापौर श्री यादव का स्वागत किया औैर दिल से आभार प्रगत करते हुए कहा कि आप जो घोर आर्थिक संकट के समय हमारी जो मदद की है। हम इसके लिए आप का दिल से आभार करतें है। इस अवसर पर बोरिया गेट मार्केट के सभी व्यापारी उपस्थित रहे।