• Chhattisgarh
  • मेरा बूथ मेरा वजूद मेरा बूथ मेरा गौरव के संकल्प के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं बैठक संपन्न….

मेरा बूथ मेरा वजूद मेरा बूथ मेरा गौरव के संकल्प के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं बैठक संपन्न….

भिलाई। मेरा बूथ मेरा वजूद मेरा बूथ मेरा गौरव के संकल्प के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 1 ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विशाल बैठक में आगामी भिलाई नगर निगम के होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस को बूथ लेवल पर मजबूत करने व ब्लाक अंतर्गत पूरे 9 के 9 पार्षदों को जिताने के संकल्प के साथ ब्लॉक में चुनाव का शंखनाद किया ।

 

भिलाई शहर जिला कांग्रेस के प्रभारी लाल जी चंद्रवंशी के मुख्य आतिथ्य में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू की अध्यक्षता में एवं पूर्व विधायक भजन से निरंकारी की विशेष उपस्थिति में वार्ड 21 बैकुंठ धाम मंदिर के प्रांगण में 8/7/ 2020 समय 5:00 बजे ब्लॉक के सैकड़ो कांग्रेसियों की उपस्थिति में विचार विमर्श कर प्रत्येक कार्यकर्ता ने पुनः निगम में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कमर कस ली है प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया सुश्री नीता लोधी जी अंत व्यवसाय वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष बनने पर बैठक में भव्य स्वागत किया गया । संचालन ब्लॉक अध्यक्ष प्रभाकर राव जनबंधु द्वारा किया गया वरिष्ठ कांग्रेसी अमीर चंद अरोरा ने अपने स्वागत भाषण में ब्लाक अंतर्गत बूथ एवं बूथों की तासीर की बड़े विस्तार से जानकारी देते हुए संकल्प पत्र पढ़कर सुनाया। संबोधन करने करते हुए मुख्य अतिथि श्री चंद्रवंशी जी ने चुनाव जीतने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने चंद्रवंशी जी को जीत के प्रति आश्वस्त किया। पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी जी ने संबोधन में अपने अनुभव के द्वारा चुनाव जीतने के नुस्खे शेयर किए आभार प्रदर्शन पूर्व प्रदेश सचिव महेश जायसवाल ने किया।  कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ एम एल के गौर के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे सर्वश्री अरुण सिसोदिया महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी दूसरी नीता लोधी अध्यक्ष उनके व्यवसाई वित्त विकास निगम मुकेश सिंह पुरुष इरफान खान पूर्व सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी समय लाल साहू पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री तय है मुकेश चंद्राकर एवं संत निरंकारी राजेश प्रसाद गुप्ता प्रदेश सेवादल महासचिव एमआईसी सदस्य गण भिलाई नगर निगम डॉ दिवाकर भारती,जोहन सिन्हा, दुर्गा प्रसाद साहू, जी राजू ,पूर्व पार्षद मोहम्मद गफ्फार , छाया पार्षद ज्ञान सिंह, वार्ड 21 के जुझारू साथी राजेश प्रसाद, एल्डरमैनगण, अरविंद राय दी नागमणि , बबीता भैसारे, लखीनारायण सोनी अध्यक्ष जिला कांग्रेस सेवादल,नरेश सागरवंशी अध्यक्ष जिला पिछड़ा वर्ग, अमित जैन जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष, मनीष तिवारी युवा नेता, परमिंदर सिंह दिनेश गुप्ता,महेंद्र खोबरागडे, रंजू खोबरागड़े ,महेंद्र साहू, रवि पाठक धर्मेंद्र ,श्रीमती हीरोन्धी जंघेल, श्रीमती टी पार्वती सुरेश सिन्हा ,जगत राम यादव बलदेव साहू, रामअवतार वर्मा लाल यादव, टीकम यादव ,अमरेश गिरी, उमाशंकर ,नईम बैग बृजभान बंजारे उमर खान, दिनेश जंघेल ,अखिलेश सिंह, सुरेंद्र कुमार ,विनोद कुमार ,धीरज कुमार पांडे, कन्ना राव, हरजीत, परवेज आलम, ईश्वर राव ,जी माधव रेड्डी, वेंकट बॉक्सर, सोनू शैलेश गिरी, शब्बीर भाई,मोहम्मद सलीम, निजामुद्दीन, मोहम्मद इरशाद, गोगा भाई।

ADVERTISEMENT