- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- “वन नेशन वन इलेक्शन” पर अधिवक्ता संघ ने दिया समर्थन….
“वन नेशन वन इलेक्शन” पर अधिवक्ता संघ ने दिया समर्थन….

“वन नेशन वन इलेक्शन” पर अधिवक्ता संघ ने दिया समर्थन, वकीलों से घिरे विधायक रिकेश सेन का फौरी एक्शन
भिलाई नगर, 08 मई। विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा के अधिवक्ताओं से आज दुर्ग कोर्ट पहुंच कर “वन नेशन वन इलेक्शन” के संबंध में उनसे चर्चा कर समर्थन मांगा।
दुर्ग जिला न्यायालय पहुंचे श्री सेन ने कहा कि देश में बार-बार चुनाव होने से विकास कार्यों पर विपरीत असर होता है। विकास कार्य रुक जाते हैं। देश पर भारी आर्थिक बोझ पड़ता है। विकास में लगने वाली रकम चुनाव में खर्च होती है। पूरा प्रशासनिक तंत्र चुनाव में व्यस्त हो जाता है। देश के विकास के लिए “वन नेशन वन इलेक्शन” बहुत जरूरी है।
आपको बता दें कि जिला न्यायालय पहुंचने पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष नीता जैन, महासचिव रविशंकर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी और अधिवक्ता राजकुमार तिवारी, हरेंद्र उमरे, राकेश दुबे, ओमप्रकाश शर्मा ने विधायक सेन को बताया कि भीषण गर्मी के चलते कोर्ट पहुंचने वाले लोग और वकील परेशान हैं। अगर यहां 15 एयर कंडीशनर की व्यवस्था हो जाती तो राहत मिलेगी। इस दौरान विधायक निधि से अधिवक्ताओं ने एसी की मांग की।
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि अगर निधि से एसी में देना चाहूंगा तो उसकी प्रक्रिया होने में 2 से 3 महीने लगेंगे तब तक बरसात आ जाएगी। चूंकि प्रकरण तत्काल पहल का है इसलिए विधायक ने कुछ संस्थाओं और समाजसेवियों से फोन पर बात कर जनसहयोग मांगा जिसके परिणाम स्वरूप एक घंटे के भीतर न्यायालय परिसर में कुल 12 एयर कंडीशनर पहुंच गए हैं। श्री सेन ने तत्काल इनके इंस्टालेशन की जवाबदारी अधिवक्ता संघ को दी। श्री सेन के इस फौरी एक्शन पर अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनका आभार व्यक्त कर वन नेशन वन इलेक्शन को अपना पूर्ण सहयोग दिया है।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






