• business
  • Chhattisgarh
  • संतोष ऑर्गेनिक स्टोर के शुभारंभ पर पहुंचे वेयरहाउस चेयरमैन अरुण वोरा, महापौर धीरज…

संतोष ऑर्गेनिक स्टोर के शुभारंभ पर पहुंचे वेयरहाउस चेयरमैन अरुण वोरा, महापौर धीरज…

संतोष ऑर्गेनिक स्टोर के शुभारंभ पर पहुंचे वेयरहाउस चेयरमैन अरुण वोरा, महापौर धीरज…

 

दुर्ग – आदर्श नगर महाराजा चौक पर आज संतोष ऑर्गेनिक स्टोर का विधिवत शुभारंभ हुआ. संस्था के संचालक हरिशंकर कुंभकार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे संस्थान में उपलब्ध खाद्यान्न जिनमें ऑर्गेनिक अनाज एवं दालें जैसे विष्णु भोग जवा फुल चावल, ब्लैक राइस, गेहूं, मूंग दाल, रागी, कोदो, कुटकुट की के अलावा शुद्ध ऑर्गेनिक आटा भी क्षेत्र ग्राहकों के लिए हमारे संस्थान में उपलब्ध हैं. यह सभी उत्पाद रसायनिक खाद खतरनाक कीटनाशकों से मुक्त है साथ ही लोगों का स्वास्थ्य वर्धक सामग्री ही हमारे स्टोर द्वारा बेची जा रही है. सारे हमारे उत्पाद पूर्णत ऑर्गेनिक है छत्तीसगढ़ के 850 किसानों द्वारा लगभग 3000 एकड़ में अनाज की पैदावार की जा रही है जिसमें सरगुजा बस्तर व दुर्ग के जिले शामिल हैं. गो आधारित खाद का ही हम उपयोग कर रहे हैं. केमिकल फसलों की पैदावार में सुनन हैं उसका उपयोग हम लोग बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं हमारे यहां शुगर फ्री राइस के अलावा ब्लैक राइस की भी अच्छी खासी डिमांड है शुगर से पीड़ित लोगों के लिए शुगर फ्री राइस ब्लैक राइस कुछ प्रमुख बीमारी से निजात दिल आ रहा है. लोगों को सभी उत्पाद कम से कम दर पर हमारे स्टोर में उपलब्ध है ग्राहक ऑर्गेनिक अनाज का सेवन करके गंभीर बीमारियों से निजात पा सकते हैं. आज के शुभारंभ अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में दुर्ग के लोकप्रिय विधायक व वेयरहाउस के चेयरमैन अरुण वोरा के अलावा दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, अमित चंद्राकर, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गुलाब पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पराग बड़े के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग यहां मौजूद थे.

ADVERTISEMENT