• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • भक्त माता कर्मा की जयंती में शामिल हुए सांसद विजय बघेल….

भक्त माता कर्मा की जयंती में शामिल हुए सांसद विजय बघेल….

भक्त माता कर्मा की जयंती में शामिल हुए सांसद विजय बघेल….

भिलाई। भक्त माता कर्मा की 1009 वी जयंती समारोह तहसील स्तरीय विशाल कर्मा जयंती महोत्सव एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम ग्राम धौरा भाठा के परिक्षेत्र ग्राम दारगा़व़ में किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण साव उपमुख्यमंत्री अतिविशिष्ट विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा ताम्रध्वज साहू पूर्व गृहमंत्री, जागेश्वर साहू पूर्व मंत्री दीपेश साहु विधायक, स्वेता अग्रवाल अध्यक्ष नगर पंचायत धमधा,अध्यक्षता नंदलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग ने किया!

इस दौरान सांसद विजय बघेल जी ने भक्त माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया समाज के द्वारा शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया! लोक कला धरोहर का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए सांसद विजय बघेल जी के हाथों समाज प्रमुखों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया!
सांसद विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भक्त माता के जीवनी की कैसे शुरुआत हुई माता ने हम सभी को शक्ति दी ग्राम ईकाई से गांव से जिला स्तरीय प्रदेश से राष्ट्रीय स्तरिय साहू समाज से मुझे हमेशा आप सभी का स्नेह प्रेम मिला इसी का प्रतीफल है कि लोकसभा में सांसद के रूप में जाने का औसर आप सभी के आशीर्वाद से मुझे मिला आप ही के साहू समाज का बेटा देश का प्रधानमंत्री मोदी जी देश का निर्वाह कर रहे हैं उन्हीं के नेतृत्व में देश उन्नति तरक्की कर रहा और आगे बढ़ रहा है उन्हीं के सिपाही के रूप में इस क्षेत्र का विकास के लिए मैं सदैव तत्पर रहा हूं आप ने मुझ से मांग किए और कहें कि कुछ घोषणा कर दीजिए में घोषणा नहीं करता घोषणा करने वाले घोषणा कर के घुसर जातें मैं सीधा कार्य करता हूं!
इस अवसर पर भीखम साहु,लखन लाल साहू, प्रमोद साहू, राजेश साहू, ऊषा साहू, प्रशांत अग्रवाल, प्रिती देवांगन जनपद सदस्य,ढाल सिंग साहू, सहित साहू समाज के सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे!

 

ADVERTISEMENT