- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- education
- धरने पर बैठे प्राइवेट कोचिंग संस्थाओं के पदाधिकारी…
धरने पर बैठे प्राइवेट कोचिंग संस्थाओं के पदाधिकारी…
भिलाई – नगर पालिक निगम भिलाई के सामने भिलाई कोचिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा धरना दिया गया. धरने की मुख्य वजह पदाधिकारियों ने बताया कि मार्च माह से प्रारंभ हुआ लॉकडाउन. जिससे काफी आर्थिक नुकसान का सामना प्राइवेट कोचिंग संस्थाओं को करना पड़ रहा है. शैक्षणिक संस्थाओं पर लगी रोक को वापस लेने अथवा प्रशासनिक शर्तों पर कोचिंग संस्थाओं को पुनः प्रारंभ कराने के संबंध में भिलाई कोचिंग एसोसिएशन द्वारा आज निगम भिलाई के मुख्य द्वार पर शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन कर प्रशासनिक शर्तों के अनुरूप प्राइवेट कोचिंग संस्थाओं को भी कोचिंग प्रारंभ करने की अनुमति मिले जिस की मांग को लेकर भिलाई निगम के मुख्य कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन आयुक्त को सौंपने की बात कही. जिले में प्रशासनिक शर्तों के अनुरूप कई कार्यों को प्रारंभ किया गया है उसी प्रकार से कोचिंग संस्थाओं को प्रारंभ करने की मांग कर रहे हैं. अगर कोचिंग प्रारंभ नहीं हुई तो हम सभी कोचिंग संस्थाओं के लोग क्या करें अब यह प्रश्न प्रशासन से पूछा जाएगा? इस दौरान भिलाई कोचिंग एसोसिएशन के तरफ से गौरव, साजिद, अमिताभ, केशव, सुरेंद्र, कृष्णा. सुधीर, डीबाला, खूब लाल,, प्रवीण, वकील अहमद, हेमू साहू, फरहान, अंशुमान, बलविंदर, संतोष, अनिल सर मौजूद रहे.