- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा अधिकृत प्रत्याशीयों को विजय बनाने संकल्प लिया विजय बघेल
कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा अधिकृत प्रत्याशीयों को विजय बनाने संकल्प लिया विजय बघेल

कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा अधिकृत प्रत्याशीयों को विजय बनाने संकल्प लिया विजय बघेल
दुर्ग।साजा विधानसभा में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने अपने लोकसभा अंतर्गत आने वाले बेमेतरा जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 के लिए खैरझिटी कला सर्व में सर्व प्रथम गांव की शीतला मंदिर में पूजा अर्चना किए, करने के बाद सांसद विजय बघेल ने अपने लोकसभा अंतर्गत आने वाले बेमेतरा जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 के लिए श्रीमती प्रीती पटेल के लिए खैरझिटी कला में जन सभा को संबोधित किया और शिक्षित मिलनसार श्रीमती प्रीति पटेल को बेमेतरा जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 को 23 फरवरी को भारी संख्या में अपना वोट देकर जीताने की अपील किए करते हुए कहा कि आप सभी ने मुझे और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी को दो बार सेवा करने का सौभाग्य दिया और मुझे सांसद बनाया,आप की सेवा करने का मौका आशीर्वाद दिए हैं ताकि माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ गरीब जन, शोषित जन, किसान के लिए योजना बनाने योग्य बनाया है उसी तरह पंचायती राज के लिए बेमेतरा जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 के लिए श्रीमती प्रीती पटेल के पक्ष में आप सभी के बीच आया हूं , आप सभी जानते है की जब संसद से लेकर पंचायत तक हमारी पार्टी की सरकार रहेगी तो केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाए जन जन तक पहुंचेगी सभी को इस का लाभ मिलेगा।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






